Agra:सूरज देवता ने प्रचंड रूप अख्तियार कर लिया है. सुबह से ही सूरज की किरणें धरती पर आग बनकर बरसने लगती हैं. इस गर्मी को और असहनीय बनाती है ह्यूमिडिटी. इसके बाद जो भी राहत मिलनी होती है वह लाइट की कटौती खत्म कर देती है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि आगराइट्स इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं.सिटी में अलग-अलग एरिया में पांच लोगों के प्राण लील लिए. दो लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.


ह्यूमिडिटी ने सताया ट्यूजडे को सूरज की तपिश अपने चरम पर थी। सुबह आठ बजे से सूरज ने आग बरसना शुरू कर दिया था। इस बीच लाइट की लुकाछिपी ने लोगोंं के पसीने छूटा दिए। ह्यूमिडिटी के कारण लोगोंं का दिन काटना मुश्किल पड़ गया। वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक, अभी तक इस साल का सबसे गर्म दिन ट्यूजडे रहा, मैक्जिमम टेम्प्रेचर 43.6 तक पहुंच गया। वहीं, मिनिमम टेम्प्रेचर भी बढ़कर 33 डिग्री तक जा पहुंचा।

छाया में बैठा था


ट्यूजडे दोपहर दो बजे सूरसदन के चौराहे के पास 24 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। लोगों का कहना था कि गर्मी के कारण से वह व्यक्ति छाया में बैठा था। फिर उसके बाद वह उठा ही नहीं। उसी समय वहां पर कोबरा मोबाइल पर सत्यवीर ने वहां पर पहुंचकर व्यक्ति को एसएन मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। व्यक्ति ने काली पेंट और चेक की शर्ट पहन रखी थी। मरने वाली व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पिया था पानी

वहीं, एत्मादउद्दौला एरिया में सुशील नगर में एक युवक की भी गर्मी की वजह से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने बस से उतर कर एक दुकान पर बस पानी पिया था। इसके बाद ही वह अचानक बेहोश हो गया है। उसे लोगोंं ने पास के हॉस्पिटल के पास ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। बेटी से मिलने आया था पदम सिंह उम्र 60 साल पुत्र रामोतार निवासी मुड़ी डौकी का रहने वाला था। कई साल पहले उसकी बेटी की शादी मलपुरा एरिया में हुई थी। वह अपनी बेटी से मिलने सिटी में आ रहा था तभी खेरिया मोड़ पर ऑटो से उतरने के बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ा। लोगों ने उसे एसएन लाया गया। जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया।बाबा की मौत बरेली से अर्दघटा का रहने वाला खुशीयाली राम बाबा क्र(73 सालक्र)भी गर्मी के चलते मौत के मुंह में समा गए। वह भोगीपुरा में एक मंदिर के पास गर्मी के चलते बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। बाबा की हालत बिगड़ती देख लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। एसएन मेडिकल कॉलेज में ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। महिला की मौत ट्यूजडे को कोठी मीना बाजार के पास एक महिला के शव मिला। पूछताछ करने पर पता चला कि महिला का नाम नाज ढकेली था और वह राजस्थान की रहने वाली थी। उसके घर वालों को उनकी मौत की जानकारी दे दी गई।

Posted By: Inextlive