Agra: आसमान से बरसते आग के गोलों के चलते बहुत कम लोग घर से निकले. सूबे में सबसे गर्म रहने के साथ ही सिटी का टेम्प्रेचर 44.7 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं मिनिमम टेम्प्रेचर में बढ़ोत्तरी होने से तपिश परेशान कर रही है. गर्मी का कहर आगराइट्स को तो झुलसा ही रहा है साथ में टूरिस्ट्स को भी असहनीय हो चला है. ऐतिहासिक इमारत ताजमहल के नाम पर लाखों रुपए की डेली की एएसआई की इनकम है. लेकिन ताजमहल परिसर में पानी के लिए कोई व्यवस्था ही नहीं है. बैंगलुरू से आए एक ग्रुप के मेंबर की ताजमहल में पानी नहीं मिलने की वजह से मौत हो गई.


सबसे गर्म सिटी मंडे को सिटी का मेक्सिमम टेम्प्रेरेचर 44.7 और मिनिमम 32.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मिनिमम टेम्प्रेचर में 6 डिग्री की बढ़ोतरी होने से आसमान से आग बरसती महसूस हो रही है। सुबह नौ बजे के बाद से ही लू चलना शुरू हो गई और देर शाम तक सूरज की तपिश और उमस भरी गर्मी ने परेशान किया। टेम्प्रेचर की अधिकता के चलते एसी और कूलर भी फेल हो रहे है।

पर्यटक की हुई मौत


सुधा क्र(55 साल) पत्नी विजय निवासी नीला संधरा थाना अशोक नगर बैंगलुरू की रहने वाली थी। वह साठ लोगों के ग्रुप के साथ बस से भारत दर्शन पर निकले थी। मंडे को पूरे गु्रप ने एक साथ बारह बजे ताजमहल में प्रवेश किया। दो घंटे घूमने के बाद तो गु्रप ताजमहल के बाहर निकल गया, लेकिन गर्मी की वजह से सुधा बेहद परेशान हो गई। वह पानी की तलाश में पूरे ताजमहल में भटकी लेकिन उसे पानी कहीं भी नहीं मिला। शिवाजी पार्क में मिला शव

पानी के लिए भटकती-भटकती हुई वो शिवाजी पार्क के पास पहुंच गई। इसी दौरान उसकी पार्क की सीढिय़ों पर मौत हो गई। पर्यटकों की सूचना पर टूरिस्ट पर्यटन ऐसो सुशान्त कोर ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। एसो ने बताया कि पीएम कराने के बाद प्राईवेट एंबूलेंस से शव को कर्नाटक ले गये हैं। पीएम में भी रिपोर्ट पानी की कमी से मौत हुई है।

Posted By: Inextlive