चमोली जिले की गौचर नगरपालिका को बेस्ट गंगा टाउन का पुरुस्कार मिला है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश नेगी ने बताया कि बीते वर्ष गंगा तट से लगे शहरों की सर्वे के आधार पर 10 हजार से एक लाख तक की आबादी वाले क्षेत्रों को शामिल किया गया था। स्थानीय लोगों की भागीदारी के प्रयासों से बेस्ट गंगा टाउन का अवार्ड मिल सका है। बीते दस वर्ष के दौरान गंगा तट पर गौचर में ट्रंचिंग ग्राउंड को समाप्त कर नए प्रयोग किए गए। 100 प्रतिशत कचरे का निस्तारण व बिल्डिंग मटेरियल व वेस्ट मैटेरियल को जमा कर निस्तारण, कूड़ा निस्तारण में लगे वाहनों की जीपीएस द्वारा सर्वेक्षण, कंट्रोल रूम व नगर के विभिन्न स्थानों पर स्क्रीन, जैविक कचरा निस्तारण के लिए घर-घर जागरूकता के माध्यम से पहल कर कर्मियों को लगाने, डिस्पोजल फ्री-मार्केट बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया। गंदगी निस्तारण में गठित मोहल्ला स्वच्छता समितियों, घर-घर से कचरा उठान में लोगों की भागीदारी व पालिका कर्मियों का सहयोग सराहनीय रहा।

Posted By: Inextlive