गौतम बुद्ध जयंती पर संस्थाओं की ओर हुए आयोजन में जुटे लोग

गोष्ठियों में गेस्ट बोले, भगवान बुद्ध के संदेशों ने दुनियां को दी नई दिशा

ALLAHABAD: विश्व को शांति और अहिंसा का संदेश देकर समाज को नई दिशा देने वाले भगवान गौतम बुद्ध की जयंती पर बुधवार को भव्य आयोजन हुए। सम्राट अशोक फाउण्डेशन ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सुमित्रा नंदन पंत पार्क में स्थापित भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष पंचशील दीप प्रज्जवलित किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बौद्ध समुदाय के लोगों के साथ ही फाउण्डेशन के मेंबर्स भी मौजूद रहे। हेला समाज कल्याण समिति की ओर से लीडर रोड स्थित डॉ। भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय व समाज भवन गढ़ीकलां में भी गौतम बुद्ध जयंती का आयोजन किया गया।

शोभा यात्रा निकाली गई

गौतम बुद्ध जयंती के अवसर पर कुशवाहा बंधु संस्था की ओर से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें कुशवाहा समाज के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा की शुरुआत सुभाष चौराहे से हुई। यात्रा में लोग गौतम बुद्ध के संदेश लिखी तख्तियां लिए हुए थे। यात्रा अलग-अलग स्थानों से निकलते हुए सुमित्रा नंदन पंत पार्क पहुंची। जहां पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प आर्पित करके लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लोगों ने भगवान के बताए संदेश अहिंसा, प्रेम और शांति को अपने जीवन में शामिल करने को लेकर अपनी विचार रखे। रमेश चन्द्र कुशवाहा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive