JAMSHEDPUR: बिरसानगर के भूषण कॉलोनी में रहने वाले तथा बारीडीह हाई स्कूल का छात्र गौतम अग्रवाल मैट्रिक परीक्षा में ईस्ट सिंहभूम जिला टॉपर बना है। गौतम के पिता प्रमोद अग्रवाल का बारीडीह में किराना दुकान है और मां ममता अग्रवाल गृहणी है। अपनी सफलता के बारे में गौतम ने बताया कि उन्होंने टारगेट सेट करके पढ़ाई की। इस कारण उन्हें यह सफलता मिली। इसके लिए वे स्कूल के शिक्षकों और परिजनों के प्रति आभार प्रकट करते हैं। बड़ा भाई हर्ष अग्रवाल चिन्मया स्कूल टेल्को में पढ़ता है। उसने भी चिन्मया स्कूल में साइंस में एडमिशन ले लिया है। गौतम ने बताया कि वह रोजाना 4-5 घंटे पढ़ाई करता था। सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान था। अपने लक्ष्य के बारे में उन्होंने कहा कि वह आइएएस बनना चाहता है।

सोशल साइटस से है दूर

गौतम बताते हैं कि उन्हें सोशल साइट में कोई रुचि नहीं है। इसका वे इस्तेमाल तो उन्होंने अपना एकाउंट भी नहीं खोला है। यह सिर्फ टाइम पास लगता है। इस कारण इसका उपयोग नहीं करता। अपनी पसंद के बारे में गौतम ने बताया कि उन्हें सभी तरह के डिश पसंद है। खासकर पाव -भाजी। किताब पढ़ना और क्रिकेट खेलने के शौकीन गौतम का कहना है कि पढ़ाई को हमेशा इंज्वाय कर पढ़ना चाहिए। स्कूल चाहे कोई भी सफलता आपके कदम चूमेगी।

Posted By: Inextlive