- जूही में साइबर ठगों का शिकार हुआ युवक, ईनाम के झांसे में आकर ठगों के बताए एकाउंट में जमा करा दी रकम

KANPUR : जूही में एक युवक ने 35 लाख का ईनाम लेने के लालच में 52 हजार रुपये गवां दिए। साइबर ठगों ने युवक के वाट्सएप नंबर पर कॉल कर ईनाम निकलने का झांसा देकर कहा था कि अगर आपको ईनाम की रकम चाहिए तो टैक्स जमा करना होगा। युवक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

ऐसे फंसाया जाल में

जूही निवासी राज गौतम के वाट्सएप पर सात दिन पहले मैसेज आया था कि आपको आल इंडिया सिम कार्ड और केबीसी की ओर से फ्री लाटरी भेजी गई है। दो दिन बाद उनके पास अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को केबीसी का कर्मी बताकर कहा कि आपका 35 लाख का ईनाम निकला है। अगर ईनाम की रकम चाहिए तो 10 हजार 100 रुपये जमा करने होंगे। राज ने यह रकम जमा कर दी। उनके पास दोबारा फोन आया कि आपका सेविंग एकाउंट है। ईनाम की रकम करंट एकाउंट में भेजी जानी है। इसलिए आपको 25 हजार रुपए और जमा करने होंगे। साथ ही 17 हजार रुपये डॉक्यूमेंट चार्ज भी जमा करना होगा। इस तरह उनके साथ 52 हजार की ठगी हो गई।

Posted By: Inextlive