-मंडी समिति किसानों को बांटेगा कैरेट्स व बोरियां

- किसानों को मंडी में देना पड़ता है बोरियों और कैरेट्स का किराया।

DEHRADUN किसानों की बोरियों व कैरेट्स के किराये व उनकी अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए उत्तराखंड मंडी समिति ने योजना तैयार की हैं। समिति किसानों के लिए लगभग दो लाख बोरियां व एक लाख तक की कैरेटस बांटने की योजना बना रहा है, जिसके बाद उनकी घटतौली की परेशानी दूर हो जाएगी।

फ्राइडे को उत्तराखंड मंडी समिति अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि घटतौली की समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने किसानों के लिए कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड की मोहर वाली बोरियां व कैरेट्स फ्री देने की योजना बनाई है। ताकि बोरी वापस लेने के लिए सामान बाहर तुलवा सके। अध्यक्ष ने बताया कि देहरादून की सभी ख्0 मंडियों में आने वाले किसानों को बोरियां और कैरेटस दी जानी है। वहीं व्यापारी उनसे इसके किराये के लिए क्भ् से ख्0 रुपये तक वसूलते है।

-------

Posted By: Inextlive