There was much hullabaloo about how John Abraham and Genelia D'Souza's marriage scene in Force apparently turned out to be a 'real' wedding.


जेनेलिया और जॉन की शादी के क्लेम पर विपुल ने दिया जवाब...प्रोड्यूसर विपुल शाह पंडित भगवत गुरु जी के क्लेम पर शॉक्ड हैं, जिनके मुताबिक फोर्स फिल्म के एक सीन के दौरान जॉन अब्राहम और जेनेलिया डिसूजा की शादी हो गई. विपुल का मानना है कि पंडित जी सिर्फ फेम पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं, ‘हिंदी सिनेमा में अनगिनत शादियां हुई हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई लाइमलाइट के लिए यहां तक क्लेम कर रहा है कि जेनेलिया और जॉन की शादी हो गई है.’


 वह बताते हैं, ‘मुझे पंडित भगवत गुरु जी से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मैं अपनी फिल्म की लीडिंग लेडी पर इस तरह से किसी को उंगली नहीं उठाने दे सकता. पूरा स्टेटमेंट शॉकिंग है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है.’ खबर थी कि जेनेलिया और जॉन फिल्म फोर्स के एक सीक्वेंस के लिए शूटिंग कर रहे थे जिसमें पढ़े गए मंत्र असली थे और उन्होंने सीरियसली शादी की रस्म में हिस्सा लिया है.

भगवत गुरु जी मंत्र पढ़ते वक्त इतने खो गए कि उन्होंने लास्ट में उन्हें रीयल लाइफ हसबैंड वाइफ प्रोनाउंस कर दिया. जेनेलिया के स्पोक्सपर्सन ने भी इन सब बातों को बकवास बताया, ‘पंडित का क्लेम एक दम बेहूदा है. दुख की बात है कि जेनेलिया के साथ एक ही सीन में होने का फायदा कोई इस तरह उठा सकता है. ये वाकई में सुर्खियों में आने की एक बेवकूफी भरी कोशिश है.’

Posted By: Garima Shukla