लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में शनिवार को चार राज्यों की सात संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है जहां 50 लाख मतदाता 74 उम्मीदवारों की क़िस्मत का फैसला करेंगे.


जिन राज्यों में शनिवार को वोट पड़ रहे हैं उनमें गोवा, असम, त्रिपुरा और सिक्किम शामिल हैं.गोवा में दोनों सीटों पर एक ही दिन में मतदान हो रहा है जहां उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा सीट पर कुल 19 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में है.वहीं त्रिपुरा में त्रिपुरा पूर्व सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं जहां सीपीएम, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच बहुकोणीय मुकाबला है.व्यापक इंतज़ामशनिवार को सिक्किम की इलकौती लोकसभा सीट के साथ साथ राज्य की 32 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं.चौथे चरण में असम की तीन लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं.


मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा जबकि त्रिपुरा में पांच बजे तक ही वोट डाले जाएंगे.

अब तक लोकसभा चुनाव के तीन चरणों में मतदान प्रतिशत प्रभावशाली रहा है. आम चुनाव के तहत 7 अप्रैल से 12 मई के बीच कुल नौ चरणों में वोट डाले जा रहे हैं. वोटों की गिनती 16 मई को होगी.

Posted By: Subhesh Sharma