- करेली में हुई घटना, पुलिस ने बचाई मेयर की जान

- मेयर ने सपा कार्यकर्ताओं पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप

ALLAHABAD: करेली के गौसनगर स्थित गौस मेमोरियल ग‌र्ल्स स्कूल में बूथ कैप्चरिंग की शिकायत करना और विरोध जताना मेयर अभिलाषा गुप्ता को महंगा पड़ गया। कुछ लोगों ने उन्हें मारने के लिए दौड़ा लिया। इस दौरान मेयर की गाड़ी पर पत्थर फेंककर शीशे तोड़ दिए। मेयर ने पुलिस और लोगों की मदद से एक घर में घुस कर अपनी जान बचाई। उन्होंने हमलावरों के खिलाफ करेली थाने में तहरीर दी है।

बूथ कैप्चरिंग का आरोप

मेयर अभिलाषा गुप्ता अपने पति कांग्रेस प्रत्याशी नंद गोपाल गुप्ता के लिए चुनाव मैदान में जुटी हुई हैं। वेडनेसडे को चुनाव के दौरान वे शहर में घूमते हुए करेली पहुंचीं। वह सहारा स्कूल के पास खड़ी थीं तभी किसी ने उनसे शिकायत किया कि गौस नगर स्थित गौस मेमोरियल ग‌र्ल्स कॉलेज में करीब भ्0 की संख्या में लोग जबर्दस्ती वोट डाल रहे हैं। बाहर खड़े लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। इस पर अभिलाषा गुप्ता ने आब्जर्वर को फोन पर जानकारी दी और स्कूल पहुंच गई। मेयर का आरोप है कि वहां करीब भ्0 की संख्या में लोग मनमानी कर रहे थे। मेयर ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया। आरोप है कि बूथ कैप्चरिंग कर रहे लोगों ने मेयर को देखते ही उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। शीशा तोड़ा और उन्हें दौड़ा लिया। इस बीच करेली थानाध्यक्ष ने कुछ लोगों की मदद से मेयर को हमलावरों से बचाया।

Posted By: Inextlive