कुंभ मेला के दौरान रेलवे उपलब्ध करायेगा विशेष सुविधा

काउंटर से टिकट बुक कराने वालों को मिलेगी सुविधा

balaji.kesharwani@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ मेले में आने वाले पैसेंजर्स को प्रयागराज में रेलवे एक यूनीक फेसेलिटी उपलब्ध कराने की तैयारी में है। यह सुविधा होगी जनरल टिकट 15 दिन पहले बुक कराने की। इलाहाबाद जंक्शन के सराउंडिंग में स्थित 11 स्टेशनों से पैसेंजर्स कुंभ के दौरान एडवांस में जनरल टिकट बुक करा सकेंगे। इसका प्रस्ताव रेडी है और आलमोस्ट एप्रूवल भी मिल चुका है। टारगेट है कि कोई भी पैसेंजर बिना टिकट यात्रा न करे। पैसेंजर को फायदा यह होगा मेले से लौटते समय उसे कोई टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना होगा।

ओवरफ्लो से बचने की व्यवस्था

कुंभ के दौरान पैसेंजर्स की भीड़ प्रयागराज आएगी। ट्रेवलिंग का मेन जरिया ट्रेनें ही होंगी। वापसी के दौरान पैसेंजर्स की भीड़ टिकट काउंटर पर न टूट पड़े, इससे बचने के लिए रेलवे ने इस बार कुछ अलग प्रयास किया है। ओवरफ्लो से बचने के लिए काउंटर्स की संख्या बढ़ाने पर तो फोकस किया ही जा रही है, एडवांस में टिकट बनवाने की भी सुविधा दी जा रही है ताकि रश क्रिएट न हो।

इकट्ठा नहीं होने पाएगी भीड़

प्रयागराज के 11 स्टेशन से पैसेंजर्स यात्रा से पंद्रह दिन पहले की तारीख का टिकट ले सकेंगे। जो व्यक्ति आएगा, पंद्रह दिन के अंदर का टिकट उसके पास होगा। उसे वापसी का टिकट खरीदने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। रेलवे को फायदा ये होगा कि टिकट विंडो पर पैनिक क्रिएट नहीं होगी।

नॉन रिफंडेबल होगा टिकट

15 दिन पहले बनने वाले टिकट नॉन रिफंडेबल होंगे

किन्हीं कारणों से यात्रा नहीं कर पा रहे हैं तो अगली तिथि पर यात्रा के लिए दूसरा टिकट लेना होगा

इन स्टेशन पर होगी सुविधा

इलाहाबाद जंक्शन

छिवकी

नैनी

झूंसी

रामबाग सिटी स्टेशन

प्रयाग स्टेशन

प्रयागघाट

दारागंज

फाफामऊ

सूबेदारगंज

विंध्याचल

मोबाइल से बुक होगा जनरल टिकट

जनरल टिकट देने वाला यूटीएस एप एंड्रॉयड और विंडोज दोनों आपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा

इसके लिए यात्री को प्लेस्टोर में जाकर यूटीएस ऑन मोबाइल एप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करना होगा

टिकट बनाने के लिए आरंभ और गंतव्य स्टेशन का नाम, ट्रेन की श्रेणी और तारीख दर्ज करना होगा

किराए का भुगतान यात्री रेल वॉलेट, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, डेबिट कार्ड, भीमएप और नेटबैंकिग से कर सकेंगे

यह सुविधा सिर्फ कुंभ मेला के दौरान आने वाले पैसेंजर्स के लिए उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है। इसका लाभ पैसेंजर्स को प्रयागराज के सराउंडिंग के 11 स्टेशनों से मिलेगा। रेलवे का प्रयास है कि हर कोई टिकट लेकर ही ट्रेनो में यात्रा करे।

-गौरव कृष्ण बंसल

सीपीआरओ, एनसीआर

200

ट्रेनें प्रतिदिन अप और डाउन लाइन पर इलाहाबाद जंक्शन से होकर गुजरती हैं

40

हजार पैसेंजर्स प्रतिदिन इलाहाबाद जंक्शन पर चढ़ते-उतरते हैं

01

लाख तक पहुंच जाती है विशेष मौकों पर जंक्शन पर फुट फालिंग

20

हजार जनरल टिकट बिकते हैं औसत प्रतिदिन

08

काउंटर जनरल टिकट के लिए फिलहाल हैं जंक्शन पर

Posted By: Inextlive