अब जेनेरिक दवाएं भी मिलेंगी ऑनलाइन
2018-09-11T06:00:36+05:30
दवाओं के लिए मरीजों को नहीं होगी परेशानी
MEERUT। गरीब मरीजों को बेहद सस्ती दवाइयां मुहैया करवाने के लिए खोले गए प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र योजना घर- घर पहुंचने की तैयारी में है। इसके तहत सरकार जनऔषधि ऐप सेवा तैयार कर रही है। इस ऐप के जरिए हर वर्ग के लोग आसानी से सस्ती जेनरिक दवाइयां घर बैठे मंगा सकते हैं।
18 जनऔषधि केंद्र जनपद में खुल चुके हैं।
700 से अधिक दवाइयां इन केंद्रों पर मुहैया करवाई जाती हैं.
90 प्रतिशत तक सस्ती दवाइयां यहां उपलब्ध हैं।
100 से 300 मरीज रोजाना इन केंद्रों पर दवाइयां लेने पहुंचते हैं।
3 दिन में इस एप के जरिए घर बैठे मिल सकेगी दवाइयां।
मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर पेंशेंट ऐप पर बना सकेगा अकाउंट
डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की फोटो खींचकर करनी होगी अपलोड।
फोटो अपलोड होते ही सामने आ जाएगा जेनरिक दवाइयों का आप्शन।
दवाइयों को सेलेक्ट कर कैश ऑन डिलीवरी या ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है।
इस ऐप के जरिए शुगर, बीपी, थॉयराइड, हार्ट, कैंसर आदि के मरीज को मिलेगा फायदा।
ऐप तैयार हो गया है। इसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। इस ऐप के जरिए लोग घर बैठे ही दवाइयां मंगा सकते हैं।
मनमीत सिंह
रीजनल मैनेजर, महाराज विनायक सोसाइटी अधिकृत वेंडर प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र योजना
inextlive from Meerut News Desk