Jamshedpur: डाउन सिंड्रोम थैलीसीमिया मस्क्यूलर डिस्ट्रॉफी डायबिटीज जैसी बीमारियों से जूझ रह लोगों के लिए अच्छी खबर है. सिटी स्थित एमजीएम कॉलेज में जल्द ही डिस्ट्रिक्ट के पहले जेनेटिक लैब की शुरुआत होने वाली है. करीब 28 लाख की लागत से तैयार किए गए इस लैब में जेनेटिक डिसऑडर्स और लाइफस्टाइल रिलेटेड बीमारियों पर रिसर्च भी किया जाएगा.

 Start होगी genetic counselling
सिटी के लोगों को जल्द ही जेनेटिक काउंसिलिंग की सुविधा मिलेगी। लैब में मौजूद एक्सपर्ट लोगों की फैमिली हिस्ट्री और मेडिकल रिकॉर्ड की स्टडी कर फैमिली में मौजूद जेनेटिक डिसऑर्डर का पता लगाएंगे। साथ ही इस बात पर भी ध्यान रहेगा कि फ्यूचर में इस बीमारी का असर संतान पर पड़ेगा या नहीं। इसके अलावा लोग शादी से पहले जेनेटिक काउंसलर से जेनेटिक डिसऑर्डर और उसके असर के बारे में सलाह ले सकेंगे। जेनेटिक लैब के स्टार्ट होने से थैलीसीमिया पेशेंट्स को भी काफी राहत मिलेगी। आमतौर पर किसी थैलीसीमिया माइनर की शादी अगर थैलीसीमिया माइनर से हो जाती है, तो उनके बच्चों में भी इस बीमारी के आने की पूरी संभावना रहती है। ऐसे मामलों में काउंसलर की एडवाइस से लोगों को काफी फायदा मिलेगा।

Lifestyle disease की होगी study
इस जेनेटिक लैब में हाइपरटेंशन और डायबिटीज जैसी लाइफस्टाइल रिलेटेड डिजीज की स्टडी भी की जाएगी। साथ ही इन बीमारियों का नेक्सट जेनरेशन में होने की संभावना का भी पता लगाया जाएगा। इसके अलावा प्रेग्नेंसी के बाद बच्चों की बीमारियों के बारे में भी काउंसिलिंग की जाएगी।

महीने के अंत में होगी शुरुआत
इस लैब को जून के लास्ट वीक में स्टार्ट किए जाने की प्लानिंग है। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस सुविधा का फायदा पहुंचाने के लिए डिस्ट्रिक्ट के सभी प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स पर काउंसिलिंग की फैसिलिटी अवेलेबल कराई जाएगी। लैब को संचालित करने के लिए सैटरडे को टीम का गठन भी किया गया। इंफॉर्मेशन के मुताबिक लैब के चेयरमैन डॉ एन एन मिश्रा होंगे जबकि डॉ ए पी सिंह को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। इसके अलावा मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉ निर्मल कुमार, गायनिक डिपार्टमेंट की डॉ कारमेला कुजूर, पेडियाट्रिक्स के डॉ वीरेंद्र कुमार, बायो केमिस्ट्री के डॉ लक्ष्मण लाल, माइक्रोबायोलॉजी के डॉ ए सी अखौरी भी टीम में शामिल होंगे।

'जून लास्ट वीक में जेनेटिक लैब शुरू होगा। टीम बनी है। फायदा सभी को होगा.'
-डॉ एन एन मिश्रा प्रिंसिपल, एमजीएम कॉलेज

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in

Posted By: Inextlive