साउथ कोरियाई रैपर पीएसवाई के नए वीडियो 'जेंटलमैन' ने भी यूट्यूब पर धूम मचा दी है. सैटरडे को रिलीज होने के बाद एक ही दिन में इसे दो करोड़ से अधिक लोगों इस वीडिया को देखा. ट्यूज्‍डे तक करीब 8.20 करोड़ से अधिक लोग इसे यूट्यूब पर इसे देख चुके हैं.


इससे पहले पीएसवाई का गंगनम स्टाइल भी काफी हिट रहा था. 'जेंटलमैन' गंगनम स्टाइल की ही अगली कड़ी है. यह दुनियाभर के म्यूजिक चार्ट में तेजी से अपनी जगह बना रहा है. ब्रिटेन में जहां यह आठवें नंबर पर पहुंच गया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया में यह सातवें नंबर पर है.  'गंगनम स्टाइल' को यूट्यूब पर सबसे अधिक डेढ़ अरब लोगों ने देखा, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है इससे पहले यह रिकॉर्ड पॉप गायक जस्टिन बीबर के गीत 'ब्वायफ्रैंड'  के नाम था. हालांकि जेंटलमैन गाने में लड़कियों पर मजाक को लेकर एक नया विवाद जरूर खड़ा हो गया है.
गंगनम स्टाइल में जहां साउथ कोरियाई राजधानी सियोल के पास के शहर गंगनम के लोगों की एशो आराम जिंदगी पर मजाक किया गया था, वहीं जेंटलमैन में पीएसवाई लड़कियों को सताते हुए दिखाए गए हैं. इस गीत में उन्होंने वुमने के साथ कई मजाक किए हैं.

Posted By: Garima Shukla