Lucknow: रैप्सोडी में तीसरे दिन मेडिकोज अलग रंग में नजर आए. उन्होंने रैम्प पर कैटवॉक किया और डांस और सिंगिंग में भी जलवा बिखेरा. नुक्कड़ नाटक और विभिन्न गेम्स में भी हिस्सा लिया. टीचर्स भी पीछे नहीं रहे और एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस से मेडिकोज को भी झूमने पर मजबूर कर दिया.


लिया गेम्स में हिस्सा

रैप्सोडी में संडे के दिन मेडिकोज ने विभिन्न गेम्स में भी पार्टिसिपेट किया। दौड़ते हुए सुई में धागा डाला तो मेंहदी कॉम्पटीशन के साथ ही अन्य ऑर्ट कॉम्पटीशन से लेकर मॉस्क पेंटिंग कॉम्पटीशन में भी हाथ आजमाया। हेयर स्टाइल और टीशर्ट पेंटिंग में सबने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सोलो सिगिंग में असलम, सिद्धांत और प्रीति व प्रतिभा थर्ड प्लेस पर रहे.

सोसायटी में बुराई का दिखाया आइना

एसपी ग्राउंड में विभिन्न नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन किया गया, जिसमें सोसाइटी में व्याप्त बुराई को लोगों के सामने रखा। जिसमें शरद मौर्या की टीम द्वारा प्ले किए गए 'सब चलता रहेÓ को फस्र्ट प्राइज मिला। दीपक मौर्या की टीम द्वारा मंचित महिला सशक्तिकरण को सेकेंड और अफरोज व रेयान की टीम द्वारा मंचित इंकलाब को थर्ड प्राइज मिला। स्किट कॉम्पटीशन में फटा पोस्ट निकला किट्टू को फस्र्ट, अनदेखी अनकही को सेकेंट प्राइज मिला। इसमें प्रवीन पांडेय बेस्ट एक्टर और रितु दीक्षित बेस्ट एक्ट्रेस रही.

टीचर्स का जलवा

रैप्सोडी में अंतिम दिन टीचर्स ने भी अपने जलवे दिखाए। सबसे पहले प्रो। पीके शर्मा ने शेरो शायरी और जोक्स के साथ शुरुआत की। इसके बाद न्यूरोलॉजी के प्रो। राजेश वर्मा ने गाने गाकर सबको खूब डांस कराया। डॉ। आशीष श्रीवास्तव, डॉ। कमल सावलानी ने अपने जोक्स से सबको खूब हंसाया। डॉ। राज रुपायन ने मिमिक्री प्रस्तुत की। प्रो। अरविंद मिश्रा ने गाना गाकर खूब तालियां बटोरी.

काफी विद जॉर्जियन

रैप्सोडी के अंतिम कॉफी विद जॉर्जियन में डेंटल फैकल्टी के डीन प्रो। एपी टिक्कू रहे। उन्होंने अपने जॉर्जियन लाइफ की इंट्रेस्टिंग बातें शेयर की। उनकी वाइफ ने उनकी मूछों के रहस्य को बताया। डॉ। टिक्कू अपनी मूछों को अपनी वाइफ को टच नहीं करने देते। डॉ। टिक्कू अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद अपनी फैमिली को पूरा समय देते हैं। यही नहीं वह राजनीतिक में भी जाना चाहते हैं और मेयर बनने की ख्वाहिश रखते हैं.

Posted By: Inextlive