दिल्ली में एक एयर होस्टेस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के ससुरालवालों का कहना है कि छत से कूदकर आत्महत्या की है। वहीं उसके मायके वालों का कहना है कि उसे दहेज के लिए परेशान किया जाता था।

दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था
नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली में एयर होस्टेस अनिसिया बत्रा की संदिग्श परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक वह दक्षिण दिल्ली के हौज खास में रहती थीं। उन्होंने शुक्रवार को कथित रूप से अपने घर की छत से कूद गई थीं। ऐसे में उनके पति उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला के मायके वालों का कहना है कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। अनिसिया बत्रा की शादी दो साल पहले हुई थी। वह पति के साथ हौजखास में ही रहती थीं।

अक्सर उनके बीच बहस हो जाती थी

पुलिस का यह भी कहना है कि शुरुआती जांच में पता है कि अनिसिया ने कूदने से पहले पति को एक मैसेज भेजा था कि वह खुद को मार डालेगी। अनिसिया के पति गुड़गांव में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उनके पति ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अकसर ही उनके बीच किसी न किसी मुद्दे पर बहस हो जाती थी। शुक्रवार को भी किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह छत से कूद गई। पुलिस ने मायके वाले की तरफ से मामला दर्ज कर अनिसिया के पति और उसके परिवार वालों से पूछताछ कर रही है।

अब झारखंड में एक ही परिवार के 6 लोगों की संदिग्ध मौत, सुसाइड नोट में बताई ये वजह

इंजीनियर की पत्नी झूल गई फंदे पर

Posted By: Shweta Mishra