Varanasi: अगर आप अपने लाडले का एडमिशन कराने जा रहे हैं तो स्कूल का वेरीफिकेशन करना न भूलें. कारण कि आपका बच्चा जिस स्कूल में पढ़ेगा वह कहीं अवैध तो नहीं है? कहीं ऐसा हुआ तो बाद में आपको काफी प्रॉब्लम फेस करनी होगी और बच्चे का साल बर्बाद होगा वह अलग. दरअसल शहर में सैकड़ों प्राइवेट स्कूल्स हैं. इनमें मैक्सिसम अवैध है. गली गली खुले ऐसे स्कूल्स की जाल में आप फंस सकते हैं. ऐसे में एडमिशन से पहले आप यह जरूर परख लें कि रिलेटेड स्कूल मान्यता प्राप्त है या नहीं? जी हां बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट ने जिले के मान्यता प्राप्त सभी प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूल्स की लिस्ट जारी कर दी है. इतना ही नहीं इसे www.varanasi.nic.in की वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया है.


कई फेमस स्कूल्स हैं गायब बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से जारी लिस्ट में मान्यता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल्स 455 तो स्थायी मान्यता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल्स 22 हैं। इसी तरह मान्यता प्राप्त प्राइमरी स्कूल्स की संख्या 948 है। खास बात तो यह है कि लिस्ट में शहर के कई फेमस स्कूल्स का अता पता नहीं है। वहीं कुछ स्कूल्स को सिर्फ प्राइमरी तक की ही मान्यता मिली हुई है लेकिन वो जूनियर हाई स्कूल तक की क्लासेज संचालित कर रहे हैं। दूसरी ओर इस लिस्ट में मिशनरी स्कूल्स को छोड़ दिया गया है। कारण कि उनको स्पेशल एनओसी जारी किया गया है। पांच सौ स्कूल्स को नोटिस


मानक के अनुरूप संचालित न करने वाले पांच सौ स्कूल्स को नोटिस जारी कर दिया गया है। बीएसए ऑफिस की जांच में ये स्कूल्स मानक पर खरे नहीं उतरे। बता दें कि नोटिस से पहले सभी स्कूल्स को नये रूल्स के मुताबिक मानक पूरा करने का आदेश दिया गया था। इसके लिए 31 मार्च डेडलाइन तय की गयी थी। डेट बीत की गयी लेकिन इन स्कूल्स ने मानक पूरा नहीं किया।फर्जी पर चलेगा डंडा

बीएसए परमहंस सिंह यादव के अुनसार मान्यता प्राप्त स्कूलों की लिस्ट जारी कर दी गयी है। फर्जी तरीके से संचालित हो रहे स्कूल्स के खिलाफ कार्रवाई करने की बारी है। उन्होंने पब्लिक से भी आगे आने की अपील की है। कहा है कि अगर किसी के घर के आसपास बिना मान्यता के स्कूल संचालित हो रहा है तो वो इसके बारे में जानकारी दें। इन्क्वायरी कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive