Allahabad: पॉलिटेक्निक डिप्लोमा और बीटेक की काउंसिलिंग शुरू हो जाने के बाद अब बारी है मेडिकल कॉलेजेज में दाखिले के लिए काउंसिलिंग की. इसका शिड्यूल भी जारी कर दिया गया है. काउंसिलिंग प्रॉसेस 16 जुलाई मंगलवार से शुरू हो रहा है और यह 24 जुलाई तक चलेगा. काउंसिलिंग के लिए प्रदेश में चार सेंटर्स बनाए गए हैं. इसमें एक नाम इलाहाबाद के मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज का भी है. काउंसिलिंग की तैयारियां यहां आलमोस्ट पूरी हो चुकी हैं अलग बात है कि सर्वर प्राब्लम क्रिएट कर दे. कालेज एडमिनिस्ट्रेशन ने काउंसिलिंग के लिए आने वाले छात्रों और उनके पैरेंट्स को बेसिक फेसिलिटीज प्रोवाइड करने की भी तैयारी कर ली है.

 

पहले दो दिन होगा registration  

काउंसिलिंग शुरू होने के पहले और दूसरे दिन यानी 16 और 17 जुलाई को सिर्फ स्टूडेंट्स के डाक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन होगा। इन दोनों दिनों में 500 तक रैंक वाले जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी और अन्य कैटेगिरी के स्टूडेंट्स शामिल हो सकेंगे। 16 जुलाई से स्टूडेंट्स को कॉलेज लॉक करने का मौका मिलेगा। वैसे इस दौरान दूसरी रैंक वाले स्टूडेंट्स के डाक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन पैरलली जारी रहेगा। इस दौरान स्टूडेंट्स को अपने सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन कमेटी के सामने प्रस्तुत करने होंगे। मूल प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित शुल्क के बैंक ड्राफ्ट के अभाव में कैंडीडेट को काउंसिलिंग प्रॉसेस से बाहर किया जा सकता है।

मूल प्रति ही लाना अनिवार्य

एमबीबीएस में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के दौरान अपने सभी मूल प्रमाण पत्र ही पेश करने होंगे। यहां फोटो कापी से काम नहीं चलेगा, यह पहले से ही क्लीयर कर दिया गया है। सभी प्रमाण पत्रों की एक-एक अटेस्टेड कॉपी भी स्टूडेंट्स को प्रस्तुत करनी होगी। इसमें मेडिकल सर्टिफिकेट से लेकर जाति, आय, निवास और मार्कशीट, प्रवेश पत्र तक शामिल है।

इलाहाबाद में MBBS की 100 सीटें

मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की कुल सौ सीटें हैं। काउंसिलिंग के बारे में आफिसर इंचार्ज डॉ। देवेश शर्मा ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स का 16 जुलाई को रजिस्ट्रेशन होगा, उन्हीं को 18 जुलाई को च्वाइस लॉक करने का मौका मिलेगा। इसमें जनरल, ओबीसी, एससी,एसटी, पीएच, ईए, एफएफ, एनसीसी एंड जीएल उपश्रेणी के सभी अभ्यर्थी जो एक से पांच सौ रैंक के अन्तर्गत आते हैं, शामिल हो सकेंगे. 

Counselling centers

-एसजीपीजीआई रायबरेली रोड, लखनऊ

-जीएसवीएम मेडिकल कालेज, स्वरूपनगर कानपुर

-एमएलएन मेडिकल कालेज, लाउदर रोड, इलाहाबाद

-एलएलआरएम मेडिकल कालेज, मेरठ

  पीजी की सभी सीटें फुल

मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज में पीजी कोर्सेज की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं। कालेज में पीजी कोर्सेज के लिए एमएस सर्जरी 11, एमडी मेडिसीन 10, एमडी गायनोलॉजिस्ट 07, एमएस आर्थोपैडिक्स 03, एमडी पैथोलॉजी 05, एमडी पीडियाट्रिक्स 03, एमएस आफ्थालॉजी 03, एमडी एनिस्थिसिया 05, एमडी चेस्ट 02, एमडी एसपीएम 02, एमडी फिजीयोलॉजी 02, एमडी फांरेसिंक मेडिसीन 01, एमएस एनॉटामी 02, एमएस ईएनटी 03 तथा एमडी फर्माक्लॉजी मेमं 02 सीटें है। मैनेजमेंट ने कालेज में सीट बढ़ाने के लिए भी प्रयास किया था। लेकिन, अभी तक इसकी कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है।

For your information

-प्रत्येक अभ्यर्थी को काउंसिलिंग शुल्क के रूप में तीन सौ रुपए का ड्राफ्ट जमा करना होगा जो एक्सिस बैंक से जारी होना जरूरी है

-प्रत्येक अभ्यर्थी को धरोहर राशि के रूप में पांच हजार रुपए का ड्राफ्ट काउंसिलिंग के समय ही जमा करना होगा

-धरोहर राशि कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर रिफंडेबल है

-काउंसिलिंग के दौरान सीट एलाटमेंट हो जाने के बाद भी एडमिशन नहीं लेने वाले स्टूडेंट्स की धरोहर राशि जब्त कर ली जाएगी

-काउंसिलिंग के कैंडीडेट को सभी मूल प्रमाण पत्र तथा उनकी एक-एक अटेस्टेड कापी और सीपीएमटी 2013 के आवेदन पत्र पर चस्पा की गई फोटो की चार प्रतियां जमा करना होगा

-सीपीएमटी-2013 का प्रवेश पत्र और मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने वाले कैंडीडेट्स को काउंसिलिंग में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी

 

Posted By: Inextlive