Does your dog often digs your garden and destroys all veggies? The following points would help you in preventing them from doing so


डॉग्स को जमीन खोदना अच्छा लगता है। इसके पीछे ढेरों वजहें हैं। उनकी इस आदत से पीछा छुड़ाने के लिए उन्हें पनिश ना करें। ऐसा करने से वह अग्रेसिव हो जाएंगे और आपकी एब्सेंस में जमीन जरूर खोदेंगे।Why does your dog dig?डर्ट, फर्टिलाइजर, प्लांट या मड की स्मेल उसे अट्रैक्ट करती है। कई बार ऐसा करके वह लोगों का अटेंशन पाना चाहता है तो कई बार ऐसे ही मस्ती में वह डिगिंग करने लगता है। वह अपना खाना या फिर कोई दूसरी चीज छिपाना चाहता हो.How to change this habit?गार्डन में खुदाई करते वक्त अपने डॉग को साथ में ना रखें। आपको यह काम करता देख वह आपको कॉपी करेगा।डॉग को किसी जगह डिग करते हुए देखें तो ऊंची आवाज में ‘डोंट डिग’ या ‘स्टॉप’ जैसे शब्द बोलें। जब वो खोदना बंद कर दे तो उसे रिवॉर्ड दें।
डॉग को डिगिंग का ऑल्टरनेटिव भी दे सकते हैं। गॉर्डन में एक सैंडबॉक्स बनवाएं। उसमें कुछ ट्वॉएज और ट्रीट्स डॉग के लिए छिपा दें। डॉग समझ जाएगा कि इस जगह पर वह आराम से खोद सकता है। गार्डन में वेजीटेबल्स को डॉग से बचाने के लिए पौधों के चारों ओर फेंस लगवा सकते हैं।

Posted By: Inextlive