स्पाइस भी अब स्मार्ट वॉच बनाने वली कंपनियों में शुमार हो गई है. सैमसंग और एलजी जैसी नामी कंपनियों के बाद अब स्पाइस ने भी अपनी डेब्यू स्मार्ट बॉच लॉन्च कर दिया है. स्पाइस की इस स्मार्ट वॉच का नाम Smart Pulse M9010 है. हम आपको बता रहे हैं इस वॉच के फीचर्स डीटेल में-


डुअल सीम और टचस्क्रीन है  Smart Pulse M9010 यह एक डुअल सिम स्मार्ट वॉच है. इसकी 4 cm की स्क्रीन है जोकि टचस्क्रीन है. इससे आप कॉल कर सकते हैं और कॉल्स रिसीव भी कर सकते हैं. इसके अलावा एसएमएस भी भेज सकते हैं. इंटरनेट ब्राउज कर सकते हैं. स्मार्टफोन की तरह ही इसमें भी आप दो डिफ्रेंट नेटवर्क साथ-साथ यूज कर सकते हैं. इस डिस्प्ले में वीडियो गेम्स भी खेले जा सकते हैं. इसमें 8 जीबी इंटरनल मेमोरी और 420 mAh की बैट्री है.डिजिटल कैमरा और म्यूजिक प्लेयर भी हैस्मार्ट वॉच में एक डिजिटल कैमरा भी है.  वॉच में म्यूजिक, ऑडियो प्लेयर और एफएम रेडियो भी है.स्मार्टफोन सपोर्टकंपनी ने यह नहीं बताया है कि इस वॉच में एंड्रॉइड ओएश होगा या नहीं. लेकिन ब्लूटूथ नोटिफिकेशन नाम की एक फाइल डाउनलोड करने पर एंड्राइड ओएस वाले स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकते हैं.
सैंमसंग गैलेक्सी गियर जैसे लुक्स


Smart Pulse M9010  का लुक लास्ट इयर लॉन्च की गई सैमसंग की स्मार्ट वॉच सैमसंग गैलेक्सी गियर से काफी कुछ मैच करता है. इंडिया में डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरर की बनाई यह पहली स्मार्ट वॉच है. सैमसंग गियर की कीमत जहां 15,000 रुपये से ज्यादा है, वहीं एलजी की स्मार्ट वॉच भी 15,000 रुपये की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि एप्पल भी आई-वॉच मार्केट में उतारने वाली है. ऐसे में स्मार्ट वॉच मार्केट बूम करता नजर आ रहा है.प्राइसइस स्मार्टवॉच की कीमत 4,999 है. लेकिन होम शॉप 18 से खरीदने पर इसकी कीमत सिर्फ 3,999 रुपये पड़ेगी.

Posted By: Shweta Mishra