Weather pets and many reasons make your decks porches and room’s floor messy. Here’s some help to return the shine of your exteriors and interior.

For wooden surfaces
•Candle wax

एक कपड़े में थोड़ा सा मिनरल स्पिरिट डालकर उसे ड्राइड वैक्स पर रखें ताकि सारा लिक्विड एब्जॉर्ब हो जाए.
 
•Rust

वॉटर और 5% oxalic acid का सॉल्यूशन यूज करें. उसे पांच मिनट तक लगाकर फिर धो दें.
•Leaf stains

उस एरिया को हाउसहोल्ड ब्लीच और पानी के वन टु वन सॉल्यूशन से स्क्रब करें.

•Green algae or moss

इन स्टेंस को रिमूव करना काफी डिफिकल्ट होता है और एक बार लकड़ी में रूट्स आने के बाद वो बार-बार आते हैं पर आप उसे कुछ समय तक हटा सकते हैं. इसके लिए आपको 4 पाट्र्स ब्लीच और 1 पार्ट पानी मिलाना होगा. इससे स्टेंस आसानी से साफ हो जाते हैं.
For concrete, flagstone or brick floors
•Food, grease, oil, lipstick

डिशवॉशिंग डिटरजेंट को गर्म पानी में मिलाएं. इस मिक्स्चर और ब्रश से स्टेन साफ करें.
•Tar and heel marks

डिशवॉशिंग डिटरजेंट को गर्म पानी में मिला लें. अगर इससे भी काम ना बनें तो उस एरिया को स्टिफ ब्रश और मिनरल स्पिरिट से साफ करें.

•Dirt and grime

सर्फेस पर पानी डालकर उसे स्टिफ झाड़ू से स्क्रब करें. डिशवॉशिंग डिटरजेंट या ट्राई-सोडियम फॉस्फे ट को गर्म पानी में मिक्स करके भी साफ कर सकते हैं.
•Soot

पानी और डिटरजेंट लगाकर साफ करें. अगर यह काम ना करे तो म्यूरिएटिक एसिड और पानी का इक्वल रेशियो मिक्स करें और किसी कपड़े से साफ करें.

To clean dirt, rust, soot green algae or moss or to wipe tough stains of grease, food, lipstick, tar try these tips to return the shine of your exteriors & interior.

Posted By: Surabhi Yadav