सभी नगर निकायों खादी के बने फाइल फोल्डर व लिफाफे करेंगे इस्तेमाल

खादी ग्रामोद्योग से खरीद का शासनादेश जारी, आज से शुरू होगी कवायद

BAREILLY:

नगर निगम में सरकारी दस्तावेज व फाइलें अब कागज नहीं गांधी जी के पसंदीदा खादी के कवर में महफूज रहेंगी। सूबे के सभी नगर निगम जल्द ही कागज से बने फाइल फोल्डर व लिफाफों की जगह खादी का इस्तेमाल करेंगे। सरकार की ओर से सभी निकायों को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। जिसमें गांधी ग्रामोद्योग इकाई से फाइल कवर व अन्य लिफाफों की खरीद को वरीयता दिए जाने का आदेश है। शासनादेश जारी होने के बाद गांधी जी की जन्मतिथि ख् अक्टूबर से सभी निकायों में यह नई व्यवस्था शुरू की जाएगी।

ग्रामोद्योग को मिले संरक्षण

कागज से बने फाइल फोल्डर्स व लिफाफों के बजाए खादी को बढ़ावा देने के पीछे सरकार की मंशा ग्रामोद्योगों का संरक्षण व बढ़ावा देना है। जिससे गांव कस्बों में इन उद्योगों से जुड़े ज्यादा से ज्यादा महिलाओं, विकलांगों व विधवाओं को रोजगार के मौके दिए जा सकें। हालांकि बनारस नगर निगम ने इस व्यवस्था को सबसे पहले लागू कर दिया है। नए फाइल फोल्डर व लिफाफे कागज के बजाए ज्यादा मजबूत, टिकाउ व सस्ते होंगे।

Posted By: Inextlive