- महाश्मशान मणिकर्णिका घाट का कलेवर बदलने की कवायद तेज, तीसरे चरण का प्लान तैयार

-शवदाह के लिए नये प्लेटफॉर्म, लकड़ी भंडारण कक्ष, बेंच के साथ ही पानी की टंकी व बनेगा रैम्प

>varanasi@inext.co.in

VARANASI

महाश्मशान मणिकर्णिका घाट का कलेवर बदलेगा। घाट के ऊपर और नीचे शवदाह स्थल पर भगवान शिव की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। जिसकी जटा से गंगा की निर्बाध धारा निकलेगी। जिससे शवों को नहलाया जा सकेगा। इसके अलावा शवदाह के लिए नये प्लेटफॉर्म, लकड़ी भंडारण कक्ष, बैठने के लिए स्टील के बेंच, पानी की टंकी, दिव्यांगों के लिए रैम्प व लैंडिंग प्लेटफॉर्म बनेंगे। घाट की दीवारों पर ऐतिहासिक महत्व के म्यूरल्स उकेरे जाएंगे। कार्यो के कुशल संचालन और रखरखाव के लिए प्रबंध समिति बनेगी। सभी काम नगर निगम की मॉनीटरिंग में प्लानर इंडिया और रूपा फाउंडेशन अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) फंड से कराएंगे।

शव को गंगा स्नान पर लगेगी रोक

दरअसल, मणिकर्णिका घाट पर दो चरण का काम पूरा हो चुका है। अब तीसरे चरण का काम शुरू होने वाला है। अभी तक अंतिम संस्कार करने के लिए यहां आ रहे लोग गंगा में शवों को नहलाने के बाद मुखाग्नि देते हैं। इससे मोक्षदायिनी में प्रदूषण बढ़ता है, लेकिन अब जल्द ही यहां भगवान शिव की जटा से निकले गंगाजल से शवों को स्नान कराकर अंतिम संस्कार किया जा सकेगा। इसके लिए पाइपों और बिजली की मोटर के सहारे गंगाजल को लिफ्ट कराकर शिव की जटा से निकाला जाएगा।

धर्मशालाओं का होगा जीर्णोद्धार

प्लानर इंडिया के डायरेक्टर श्यामलाल सिंह ने बताया कि मणिकर्णिका मोक्ष तीर्थ पर बिड़ला धर्मशाला का जीर्णाद्धार कर उसमें सुविधाएं बढ़ाई जा चुकी हैं। अब बृजपाल और भिखारी धर्मशालाओं का जीर्णाद्धार कराने की तैयारी है। भिखारी धर्मशाला के पास ही लकड़ी का भंडारण कक्ष भी बनाया जाएगा। घाट पर अलग फीडर बनाने के लिए बिजली विभाग से बात चल रही है। अभी नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत स्ट्रक्चरल रिपेयरिंग का काम हो रहा है। इसके पूरा होने के बाद तीसरे चरण का काम शुरू होगा।

देखिए अंतिम संस्कार का लाइव सीन

मर्णिकर्णिका घाट का कलेवर बदलने के साथ ही इसे आधुनिक संचार व्यवस्था से भी जोड़ा जा रहा है। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि एक मोबाइल एप डाउनलोड कर आप सीधे शवों का अंतिम संस्कार का लाइव सीन भी देख सकेंगे। इसके लिए घाट पर मॉडर्न कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सिगरा स्थित शहीद उद्यान में बन रहे काशी कमांड एंड कंट्रोल रूम सेंटर से जोड़ा जाएगा। जिससे स्मार्ट सिटी की अन्य टेक्निकल सर्विसेज की तरह ये सेवा भी निर्बाध गति से चल सके।

ये रहेगा खास

16

नये शव प्लेटफार्म बनेंगे

05

फुट ऊंची शिव की प्रतिमा लगेगी

02

प्रतिमाएं ऊपर और नीचे लगेंगी

01

ओवरहेड टैंक बनाने की है योजना

मणिकर्णिका घाट को देश के टॉप-टेन आइकॉनिक प्लेस में शामिल किया गया है। इसकी वजह से यहां सुविधाएं बढ़ाने और सौंदर्यीकरण के लिए तेजी से काम चल रहा है। जल्द ही घाट दूसरे रूप में नजर आएगा।

डॉ। नितिन बंसल, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive