GORAKHPUR : गुटखे पर बैन के बाद भी सिटी में धड़ल्ले से गुटखे बिक रहे हैं. इसका खुलासा आरपीएफ टीम की छापेमारी में हुआ. अवध आसाम एक्सप्रेस में बुक गुटखे को आरपीएफ ने अपने कब्जे में जब्त कर उसके मालिक तक पहुंचने की तलाश में हैं.


अवध-आसाम में मारी गई थी छापेमारी अवध-आसाम एक्सप्रेस में आरपीएफ टीम ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान करीब 2-3 क्विंटल गुटखा माल बरामद कर जब्त कर लिया। हालांकि गुटखे का जखीरा सिटी के एक व्यापारी के नाम से बुक था। उसकी तलाशी में आरपीएफ की टीम जुट गई है। सोर्सेज की मानें तो गुटखा आने का सिलसिला पिछले कई महीने से जारी था। मुखबिर की सूचना पर उक्त ट्रेन में छापेमारी की गई थी। जल्द ही पकड़ में आ जाएगा शातिर आरपीएफ की मानें तो सिटी में गुटखा के बड़े कारोबारियों का नेटवर्क बड़े पैमाने पर है। चूंकि गुटखे का जखीरा नोएडा और लखनऊ से बुक होकर आ रहा है, इसलिए इन पर विशेष नजर रखी जा रही है। वहीं कुछ महीने पहले गुटखे का जखीरा जीआरपी ने पकड़ा था, लेकिन मामले को रफा-दफा कर दिया गया।
आरपीएफ की टीम ने छापेमारी के दौरान गुटखा जब्त किया है। माल के मालिक की तलाश?की जा रही है। जल्द ही मामले को उजागर किया जाएगा।-अनिरुद्ध चौधरी, असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर, आरपीएफ

Posted By: Inextlive