पिछले साल चीन में दुनिया की छठी बड़ी मोबाइल कंपनी रहने वाली जियोनी बर्बादी के कगार पर है। कहा जा रहा है कि कंपनी के मालिक ने जुए में हारकर अरबों रुपये गंवा दिए हैं।


कानपुर। जुए की लत किसी व्यक्ति को गरीब से आमिर और किसी राजा को बर्बादी के कगार पर लाकर भी खड़ा सकती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दरअसल, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की बड़ी मोबाइल कंपनियों में से एक 'जियोनी' दिवालिया होने की कगार पर है क्योंकि कंपनी के मालिक ने जुए में 10 अरब युआन यानी 10,000 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं। जियोनी के संस्थापक और चेयरमैन लियू लोरांग ने एक इंटरव्यू के दौरान यह माना कि वे हांगकांग के एक कैसीनों में पैसे गंवा दिए हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि 10,000 करोड़ रुपये नहीं सिर्फ 1000 करोड़ रुपये हारे हैं। ज्यादा रकम हारने से मालिक ने किया इंकार
बता दें कि जियोनी पर अभी 17,000 करोड़ रुपये का कर्जा है, जिसमें से उसे बैंक को 10,000 करोड़ रुपये , सप्लायर को 5,000 करोड़ और विज्ञापन एजेंसीज को 2,000 करोड़ रुपये देने हैं। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि दिवालिया होने की कगार पर पहुंचने के चलते जियोनी भारत समेत अन्य देशों से अपना कारोबार जल्द ही समेटने वाली है। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं कंपनी ने इस साल अप्रैल में आधिकारिक तौर पर कहा था कि वह भारत के बड़े मोबाइल कंपनियों की लिस्ट में शामिल होने के लिए यहां करीब 6.5 अरब रुपये का निवेश करेगी। 

 

Posted By: Mukul Kumar