RANCHI:जयराज पब्लिकेशन' एवं काव्य संग्रह 'कल, आज और कल' की चर्चित सामाजिक साहित्यकार रश्मि सिंह ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान' को गति देते हुए आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं की पढाई में विशेष सहयोग करने का जो निर्णय लिया था, उसकी शुरुआत जमीनी तौर पर रांची के जगन्नाथपुर बस्ती स्थित चैरीटेबल स्कूल 'बिरसा शिक्षा निकेतन' से हुई। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके हृदय से रश्मि और जयराज का स्वागत किया। इस विद्यालय में आर्थिक रूप से बेहद कमजोर बच्चे पढ़ते हैं। इन बच्चों को कई सालों से 'आकांक्षा वेलफेयर ट्रस्ट ' की ओर से पढाई के साथ -साथ अन्य क्रिया-कलापों में भी सक्षम बनाने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में साहित्यकार रश्मि सिंह और जयराज पब्लिकेशन के सीईओ जयराज प्रसाद पहला कदम साथ-साथ रख रहे हैं। इन्होंने इस स्कूल के प्राचार्य डॉ केपी डे से वादा किया है कि वो इस विद्यालय की अतिनिर्धन बालिकाओं को पढ़ाई के साथ -साथ अन्य क्रिया कलापों में भी आगे बढ़ाने की पूर्ण कोशिश करेंगे। संस्था की ओर से डॉ अनुराधा प्रसाद, डॉ राजेश प्रसाद, आरती तिवारी, निशा झिंगन, सुमिधा शरण, रीता संध्या टोप्पो, पूनम कुमारी, राजलक्ष्मी जमुआर, निखिल कुमार आदि भी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive