Meerut : आजकल लड़के-लड़की की मुलाकात फेस बुक पर हो रही है या फिर इंटरनेट पर मेट्रीमोनियल साइट पर. मुलाकात के बाद बात शादी तक पहुंचती है. इंटरनेट पर तय हुआ यह रिश्ता जब टूटता है तो मामला थाने तक पहुंच जाता है. ऐसा ही कुछ एक केस में हुआ. जहां एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर की शादी इंटरनेट पर तय हुई. शादी टूटी तो युवती थाने तक पहुंच गई. मामले में युवती ने दहेज मांगने और दुष्कर्म तक का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.


यह है मामलागाजियाबाद के कौशांबी में रहने वाला अभिषेक नोएडा में मल्टीनेशनल कपंनी में इंजीनियर हैं। थाने में दी गई शिकायत के अनुसार अभिषेक ने 11 जुलाई को इंटरनेट पर मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर दौराला में पल्लवपुरम की रहने वाली युवती से शादी को लेकर बात की थी। इस युवती से उसने शादी का प्रस्ताव रखा और फिर दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद दोनों एक दूसरे से मिलने लगे। शादी का प्रस्ताव परिजनों के सामने भी रखा गया। 18 नवंबर शादी की तारीख तय हो गई।दस दिन पहले तोड़ दिया रिश्ता
आरोप है कि अभिषेक ने शादी से दस दिन पहले ही इनकार कर दिया.  इस मामले में दोनों पक्षों के लोगों की बातचीत हुई। मामला नहीं निपटा तो युवती ने महिला थाने में अभिषेक के खिलाफ दहेज एक्ट में केस दर्ज करा दिया। इसी बीच पीडि़त युवती ने आरोपी पर नोएडा में दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाते हुए शिकायत दे दी। कार्यवाहक महिला थाना एसओ रश्मि चौधरी के अनुसार युवती के आरोपों के बाद अब उसका अदालत में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

Posted By: Inextlive