-परीक्षार्थी ने महिला पुलिस पर लगाया सिर फोड़ने का आरोप

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ष्ट॥न्क्कक्त्रन्/क्कन्ञ्जहृन् : जगदम कॉलेज केंद्र पर गुरुवार को पार्ट वन परीक्षा में महिला परीक्षार्थी जैनब जहीर को महिला सिपाही ने मार कर सिर फोड़ दिया। जिससे केंद्र पर अफरा-तफरी मच गयी। सहायक केंद्राधीक्षक डा। गजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम पाली की आटोरियम में परीक्षा में जयप्रकाश महिला कॉलेज की छात्रा जैनब जहीर नकल करते हुए पकड़ी गई तो वह वीक्षक से ही उलझ कर देख लेने की धमकी देने लगी। जब महिला पुलिस को बुलाकर उसे केंद्राधीक्षक डा। सुनील वर्मा के पास लाया गया तो वह उनसे भी उलझ गयी।

पुलिस से करने लगी मारपीट

केंद्राधीक्षक ने मीडिया को बताया कि छात्रा जैनब जहीर हंगामा खड़ा कर दी। जब उसे महिला पुलिस से कक्षा से निकालने को कहा गया तो वह महिला पुलिस से भी मारपीट करने को उतारू हो गयी। उसने महिला पुलिस के वर्दी का पाकेट फाड़ दिया। महिला पुलिस के साथ धक्का-मुक्की के दौरान उसका सिर दीवाल से टकरा कर फूट गया। कॉलेज प्रशासन ने छात्रा का प्राथमिक उपचार कराकर परिजन को सूचना दी। वहीं छात्रा जनैब खातुन ने कहा कि जांच के नाम पर आडोटोरियम में परेशान किया जा रहा था। विरोध करने पर निष्कासित कर जेल भेजने की धमकी देकर कॉलेज प्रशासन ने महिला पुलिस से धक्का- मारकर निकालने को कहा व सिर फोड़ दिया।

Posted By: Inextlive