-सहसों पीजी कालेज की छात्रा ने थाने में दी तहरीर

PRAYAGRAJ: सहसों स्थित पीजी कॉलेज की एक विधि छात्रा ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। छात्रा ने थरवई थाने में मामले की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अधिकारियों से भी की शिकायत

नवाबगंज निवासी युवती सहसों स्थित पीजी कॉलेज में लॉ स्टूडेंट है। उसका आरोप है कि वह कॉलेज परिसर में लगे वाटर कूलर से पानी पी रही थी। साथ में कुछ और लड़कियां थीं। इसी बीच परिसर में घूम रहे चार लोगों ने उससे छेड़खानी शुरू कर दी। अश्लील कमेंट्स करते हुए बोले कि हमारे पास बहुत पैसे हैं। छात्रा भागते हुए कॉलेज प्रबंधक के पास पहुंची तो पता चला कि वह बिजली विभाग के अधिकारी हैं। छात्रा ने थरवई थाने में मामले की तहरीर दी। उसने पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। रिपोर्ट न दर्ज होने पर उसने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों को तहरीर दी। छात्रा का कहना है कि यदि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई नहीं की तो वह मुख्यमंत्री से भी मिलेगी और इंसाफ की गुहार लगाएगी।

वर्जन

मामला संज्ञान में नहीं है। यदि थाने पर तहरीर आई है तो पता कर मामले की जांच की जाएगी।

-कुलदीप तिवारी,

इंस्पेक्टर थरवई

Posted By: Inextlive