-30 सितम्बर को भमोरा पुलिस ने बिहार की किशोरी को सौंपा था चाइल्ड लाइन को

BAREILLY :

बदायूं रोड करगैना स्थित स्वधार गृह से एक किशोरी ट्यूजडे दोपहर को फरार हो गई। किशोरी को भमोरा पुलिस ने 30 सितम्बर को चाइल्ड लाइन को सौंपा था। जिसके बाद चाइल्ड लाइन ने किशोरी को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश कर अल्प समय के लिए स्वधार गृह में रख दिया था। लेकिन किशोरी दोपहर को मौका लगते ही फरार हो गई। जबकि स्वधार गृह का स्टॉफ भी मौजूद रहा। स्टॉफ ने सुभाषनगर थाने में शाम को एफआईआर दर्ज करा दी है।

बिहार की है किशोरी

करगैना स्थित स्वधार गृह में रखी गई किशोरी 30 सितम्बर को भमोरा पुलिस ने सौंपी थी। किशोरी से जब चाइल्ड लाइन ने पूछताछ नाम खुशी, पिता श्रवन चौहान, उम्र 16 वर्ष निवासी निरुपुर नालंदा बिहार बताया। किशोरी ने बताया कि वह कक्षा 8 की छात्रा है। किशोरी ने बताया कि उसकी मौसेरी बहन गीता की ससुराल शाहजहांपुर के गडि़या रंगीन में हैं। आरोप लगा कि उसके मां-बाप उसकी मौसेरी बहन के कहने पर उसकी शादी ननद के देवर से सराऊ गांव में कर रहे हैं। जबकि वह अभी शादी नहीं करना चाहती है। आरोप है कि उसे सराऊ में सात दिन रखा गया, शादी कराने के नाम पर मौसेरी बहन ने देवर से रुपए भी ले लिए है। जिसके चलते वह जबरन शादी कराना चाहती है। लेकिन जब वह किसी तरह भमोरा पहुंची तो पुलिस ने आरोपियों को भी थाने बुलाया लेकिन सभी को छोड़ दिया और उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया।

========

स्वधार गृह से एक किशोरी फरार हो गई है, जानकारी स्वधार गृह स्टॉफ ने दी है। मामले की एफआईआर दर्ज करा दी है।

नीता अहिरवार, डिप्टी सीपीओ

Posted By: Inextlive