यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए दूर दराज बनाए गए सेंटर्स

107 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा

Meerut। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में इस बार लड़कियां 12 किमी दूर परीक्षाएं देने जाएगी । माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ऑन लाइन केंद्र निर्धारण में तय मानकों को दरकिनार कर दिया है। इस बार कई स्कूल ऐसे हैं जहां परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और बच्चों को कई किमी दूर आकर परीक्षा देनी होगी।

यह है स्थिति

इस बार बोर्ड की ओर से 107 परीक्षा केंद्र बने हैं। दस्तोई इंटर कॉलेज और अशोक सरावा इंटर कॉलेज के छात्रों का सेंटर खरखौदा के स्कूलों में है। जिसमें लड़के और लड़कियों दोनों का सेंटर सम्मिलित थे, जबकि बोर्ड के तय मानक के मुताबिक शहर के छात्रों का केंद्र 12 किमी और छात्राओं के सेंटर 8 किमी से अधिक नहीं होना चाहिए ।

इन मानकों पर सत्यापन

पीने के पानी की व्यवस्था

बिजली की स्थाई व्यवस्था,

बैठने की व्यवस्था

शौचालय की व्यवस्था, कंप्यूटर, दो ऑपरेटर, स्टॉफ रूम

सभी कक्षों में वॉइस रिकॉर्डर और मेन गेट से अंदर तक सभी जगह सीसीटीवी

एक कमरे में 25 स्टूडेंट्स के बैठने की व्यवस्था

परीक्षा केंद्र में शौचालय, लाइट, जेनरेटर या इनवर्टर, पक्की चारदीवारी आदि होना अनिवार्य है।

डीएम की अध्यक्षता में कमेटियां गठित कर परीक्षा केंद्रों के मानकों की जांच होगी।

ये है स्थिति

7 फरवरी से यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं शुरू होंगी।

12वीं की परीक्षाओं में इस बार 36 विषयों में 1-1 पेपर होगा।

इस बार परीक्षा कक्ष में दोनों ओर सीसीटीवी और वायस रिकार्डर अनिवार्य रूप से लगेंगे।

केंद्र से 200 मीटर की परिधि के अंदर प्रबंधक या प्रबंध समिति के लोगों को आने की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा केंद्र पर शौचालय, लाइट, जेनरेटर या इनवर्टर, पक्की चारदीवारी आदि होना अनिवार्य है।

1828 परीक्षार्थी इस बार 12वीं की परीक्षा में व्यक्तिगत परीक्षा देंगे, जबकि पिछले साल कुल व्यक्तिगत परीक्षार्थी 2,084 थे।

509 परीक्षार्थी इस बार 10वीं की परीक्षा में व्यक्तिगत परीक्षा देंगे। जबकि पिछले साल कुल व्यक्तिगत परीक्षार्थी 1,212 थे।

43274 रेग्यूलर परीक्षार्थी इस बार 10वीं की परीक्षा में बैठेंगे जबकि पिछले सत्र में कुल 46,422 बोर्ड परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।

37916 रेग्यूलर परीक्षार्थी इस बार 12वीं की परीक्षा में बैठेंगे। कुल 43,394 बोर्ड परीक्षार्थियों ने पिछले सत्र में परीक्षा दी थी।

केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन शासन की ओर से किया जाता है। परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित हो चुके हैं।

गिरजेश कुमार चौधरी, डीआईओएस, मेरठ

Posted By: Inextlive