patna@inext.co.in

PATNA : चौक शिकारपुर स्थित रामेश्वर दास पन्ना लाल महिला महाविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्राओं ने कॉलेज द्वारा 500 रुपया अतिरिक्त राशि की मांग किए जाने का विरोध सोमवार को किया. कॉलेज प्रबंधन एवं प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्राएं सड़क पर उतर आईं. उन्होंने कुछ देर के लिए जाम कर वाहनों का रास्ता रोका. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्राओं को समझा कर हंगामा शांत कराया. विलंब शुक्ल के साथ छात्राएं 16 एवं 17 मार्च को ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.

500 रुपए मांग रहा कॉलेज

बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा का फार्म ऑन लाइन भरने के बाद कॉलेज पहुंचीं छात्राएं कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर 500 रुपया भुगतान करने के बाद ही फार्म वेरीफाई होने और परीक्षा प्रवेश पत्र मिलने की सूचना पढ़ कर भड़क गईं. उन्होंने कहा कि अधिकांश छात्राएं गरीब परिवार की हैं. मुख्यमंत्री ने छात्राओं के लिए स्तानतक तक की पढ़ाई मुफ्त कराने की बात कही है. कॉलेज द्वारा पांच सौ रुपया अलग से मांगा जा रहा है. बहुत सी छात्राएं यह राशि देने में अक्षम हैं. ऐसी लड़कियां कॉलेज से नाम कटाने तक का मजबूर हो रही हैं. उन्होंने स्नातक तक की शिक्षा पूरी तरह से निशुल्क दिए जाने की मांग प्राचार्य से किया.

Posted By: Manish Kumar