प्रतियोगी छात्रों ने पीसीएस मेंस के एग्जाम के लिए 90 दिन का समय और मांगा...

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सोमवार को भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा की अगुवाई में छात्रों ने लोकसेवा आयोग पर प्रदर्शन किया और संयुक्त सचिव पुष्कर श्रीवास्तव से वार्ता की. प्रतियोगियों ने पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा के लिए अतिरिक्त समय की मांग की. कहा कि मुख्य परीक्षा से पहले तैयारी के लिए 90 दिनों का समय दिया जाना चाहिए. छात्रों ने कहा कि यूपीएससी ने जब सिविल सर्विसेस मुख्य परीक्षा का पैटर्न बदला था तो उसने भी प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद 04 माह का समय दिया था.

अंक पत्र भी करें जारी
कहा कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने भी पीसीएस मुख्य परीक्षा के बदले हुए पैटर्न में छात्रों की मांग को देखते हुए दो महीने का अतिरिक्त समय दिया है. छात्रों ने 16 मई को दोबारा भारी संख्या में अपने एडमिट कार्ड व अंक पत्र के साथ उपस्थित होने का आह्वान किया है. प्रतियोगी छात्र डेलीगेसी, छात्रावास, कोचिंग एवं अन्य माध्यमों से प्रतियोगी छात्रों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं. इस दौरान छात्रों ने कम्बाइंड लोअर सबऑर्डिनेट 2015 व पीसीएस 2016 का अंकपत्र जारी करने की मांग की. प्रदर्शन में कौशल सिंह, हर्षवर्धन पाठक, बृजेश सिंह, प्रवीन सिंह, सतीश कुमार, सत्यम, अनिल उपाध्याय, चन्द्रभूषण सिंह, संतोष चतुर्वेदी, शेखर सिंह, अमित सिंह, अमित यादव आदि शामिल रहे.

Posted By: Vijay Pandey