न्‍यूजीलैंड के 19 साल के युवा बल्‍लेबाज ग्‍लेन फिलिप्‍स ने वो कारनामा कर दिखाया जिसे क्रिकेट जगत के चुनिंदा खिलाड़ी ही कर पाए हैं। इस कीवी बल्‍लेबाज ने क्‍लब क्रिकेट खेलते हुए लगातार 6 गेंदों में 6 छक्‍के जड़ दिए हैं। तो आइए जानें उन 5 बल्‍लेबाजों के बारे में जिनके नाम पहले से दर्ज है ये रिकॉर्ड.....



2. Sir Garfield Sobers –  Nottinghamshire, 1968
क्रिकेट जगत के सबसे महान खिलाड़ी माने जाने वाले सर गैरीफील्ड रोबर्स ने सबसे पहले यह कारनामा 1968 मे किया था। सोबर्स पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के मारे थे।

4. Herschelle Gibbs – South Africa, 2007
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स पहले ऐसे बैट्समैन थे, जिन्होंने वनडे में पहली बार एक ओवर में लगातार 6 मारे थे। 2007 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के बॉलर डैन वैन बुंग के ओवर में यह इतिहास रचा था।

6. Alex Hales – Nottinghamshire, 2015
इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 2015 में नाटिंघमशायर की तरफ से खेलते हुए वारविकशायर के खिलाफ लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के मारे थे।

Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari