ALLAHABAD: यदि हम रूटीन जिंदगी में शामिल विद्युत उपकरण, पेट्रोल, डीजल का खर्च कम करें, पॉलीथिन का प्रयोग न करें तो ग्लोबल वार्मिग के खतरे को कम कर सकते हैं। ग्लोबल वार्मिग को कंट्रोल करना देश के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। वेडनेसडे को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के एंटी करप्शन सेल की ओर से आयोजित गोष्ठी में विशेषज्ञ डॉ। आरके श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। कहा कि यदि लोग पॉलीथिन पर नियंत्रण कर लें तो तीन फायदे होंगे। पृथ्वी की उर्वर क्षमता बढ़ेगी, नदियों का प्रदूषण कम होगा, वातावरण स्वच्छ रहेगा। गोष्ठी में ओपी सिंह, अरुण पांडेय, एसपी श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, विजय शंकर पांडेय ने विचार रखे।

Posted By: Inextlive