Dehradun: पहाड़ों की रानी मसूरी के लिए साल की शुरुआत शानदार रही. बर्फबारी के चलते मौसम सुहाना हो चला है और टूरिस्ट यहां दौड़े चले आ रहे हैं.


पहाड़ों की रानी मसूरी ने इस साल की शुरुआत में ही सफेद बर्फ की चादर ओढ़ ली है। स्नोफॉल की खबर मिलते ही हजारों की संख्या में टूरिस्ट्स मसूरी की ओर दौड़ पड़े, जो देर शाम तक बर्फ के साथ अठखेलियां करते रहे और एक दूसरे पर बर्फ  के गोले बनाकर दागते रहे। इस दौरान यूथ में बर्फबारी को लेकर खास जोश दिखाई दिया। कई युवा तो अपना कॉलेज बंक कर मसूरी पहुंचे। टूरिस्ट की आवक के बीच पुलिस सिक्योरिटी भी टाइट रही।

सुबह हुई सुहानी


फ्राइडे देर रात से ही स्नोफॉल शुरू हो गया था। सवेरे जब लोग सो कर जागे तो मसूरी को बर्फ की चादर से ढक़ा पाया। लाल टिब्बा में सवेरे तक लगभग 6 इंच, क्लाऊड एंड, जॉर्ज एवरेस्ट-हाथी पावं, दुधली भदराज, स्नोडन, विंसेंट हिल, गन हिल, जबरखेत, सुवाखोली में एक से चार इंच तक हिमपात हो चुका था। निकटवर्ती त्याडे भदराज, नागटिब्बा, बुरांशखण्डा, धनोल्टी, सुरकण्डा पहाड,नागथात आदि में छ इंच से एक फीट तक हिमपात होने की खबर है। कम्पनी गार्डन में भी अच्छा हिमपात हुआ है। इससे देवदार, बांज-बुरांश के  पेड़ बर्फ से लकदक हो गए।शाही रोड रहा महरूम

इस बार हुई बर्फबारी से मसूरी सिटी के कई हिस्से महरूम ही रहे। हालांकि कंपनी गार्डन, लाल टिब्बा जैसे एरियाज में खूब स्नोफॉल हुआ। हालांकि लास्ट ईयर फरवरी में हुई बर्फबारी के मुकाबले इस बार कम बर्फबारी हुई है, लेकिन मौसम के हालत देखकर माना जा रहा है कि देर रात तक और बर्फ पड़ सकती है। लगभग चार साल बाद जनवरी के पहले सप्ताह में हिमपात होने से मसूरी वासी खासे उत्साहित हैं.टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े बिजनेसमैन स्नोफॉल को एक ऑफ सीजन टॉनिक की तरह से मान रहे हैं, क्योंकि नवंबर से मार्च तक के समय में मसूरी में टूरिस्ट्स की आवाजाही बहुत कम रहती है। ऐसे में स्नोफॉल का अट्रैक्शन ही टूरिस्ट्स को यहां खींच कर लाता है।

Posted By: Inextlive