गोवा सरकार ने मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के पैंक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित होने की पुष्टि की है। बता दें कि मनोहर पर्रिकर बीते काफी दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे हैं। हाल ही में वह एम्स में भी भर्ती हुए थे।

कानपुर। गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर इधर काफी दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे हैं, जिसकी वजह से वह लगातार चिकित्सकीय निगरानी में बने हैं। कुछ दिन पहले ही मनोहर एम्स से इलाज कराकर अपने घर वापस लौटे हैं। डाॅक्टरों ने सीएम मनोहर पर्रिकर को पैंक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित होने की पुष्टी की है। इसके बाद कल गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सार्वजनिक रूप से पैंक्रियाटिक कैंसर होने की बात कही।

परिवार के साथ समय बिता सकें और आराम कर सकें
स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे कल मीडिया से मुखातिब हो रहे थे। इस दौरान विश्वजीत राणे ने कहा कि मनोहर पर्रिकर को पैंक्रियाटिक (आग्नाशय) का कैंसर है और इसमें किसी भी तरह की कोई बात छिपी नहीं है। इस दौरान उन्हें परिवार संग शांति के साथ समय व्यतीत करने देना चाहिए। उन्होंने अब तक गोवा के लोगों की सेवा की है। ऐसे में उनका अधिकार तो है कि वह कुछ समय अपने परिवार के साथ समय बिता सकें और आराम कर सकें।

CM पर्रिकर AIIMS में भर्ती , बीजेपी आज गोवा में नेतृत्व परिवर्तन और विलय पर विचार करेगी

मनोहर पर्रिकर आज AIIMS में होंगे भर्ती, गोवा की कमान को लेकर अलर्ट हुई बीजेपी

Posted By: Shweta Mishra