बीते सप्‍ताह शक्‍ति का प्रतीक हिंदू देवी काली की तस्‍वीर न्‍यूयॉर्क शहर की एंपायर स्‍टेट बिल्‍डिंग पर डिजिटली प्रदर्शित की गयी।

शक्ति, समर्द्धि, नव निर्माण और संहार की प्रतीक माने जानी हिंदू आदि देवी मां काली की एक डिजिटल तस्वीर अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर की मशहूर एंपायर स्टेट बिल्डिंग की इमारत पर प्रदर्शित की गयी। इस तस्वीर को obscura digital द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस तस्वीर को एंड्रॉयड जोंस ने डिजाइन किया था।   
इस तस्वीर के माध्यम से समाज को ये बताने की कोशिश की गयी कि पाल्युशन का खतरा इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि इससे लड़ने के लिए अब देवी के विकराल अवतार की आवश्यकता है। फिल्म मेकर लुइस फिजियोस की प्रोजेक्टिंग चेंज नाम से तैयार एग्जीबीशन के अाखीर में ये कमाल का आर्ट वर्क प्रस्तुत किया गया। जिसे देख कर पूरा न्यूयॉर्क सिहर उठा।

Goddess Kali takes ovr Empire State building,NY-artwork by filmmaker Louie Psihoyos & co as part of Projecting Change pic.twitter.com/Lr20mXQmxk

— Anant Bhan (@AnantBhan) August 9, 2015


इस कार्यक्रम का आयोजन लोगों को प्रकृति से खिलवाड़ करने पर आने वाले खतरों के प्रति जागरुक करने के लिए किया गया था। इस तस्वीर को कई लोगों ने अपने कैमरों और मोबाइल में सेव किया और फिर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।

 

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth