- एलडीए को 109 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जयपुर ने इनकम टैक्स को 7 विकेट से रौंदा

>DEHRADUN: 37वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन जयपुर व कैग दिल्ली अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गए है. आरसीए जयपुर ने इनकम टैक्स स्पो‌र्ट्स बोर्ड को 7 विकेट से हराया. जबकि दूसरे मैच में सीएजी दिल्ली ने एलडीए लखनऊ को 109 रनों से करारी हार देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की.

जयपुर ने 38.2 ओवरों लक्ष्य हािसल कर लिया

वेडनेसडे ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल मैचों की शुरुआत हुई. पहला मैच तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन जयपुर व इनकम टैक्स स्पो‌र्ट्स बोर्ड के बीच खेला गया. जिसमें इनकम टैक्स स्पो‌र्ट्स बोर्ड ने पहले खेलते हुए वैभव रावल 78, यशपाल डागर 53, योगेश नागर 29 और जीवनजोत सिंह की 25 रनों के बदौलत 41.5 ओवर में कुल 226 रनों का टारगेट विपक्षी टीम के सामने रखा. जयपुर की ओर से अराफत खान ने 3, धनराज यादव व अभिमन्यु लांबा ने 2-2 विकेट लिए. जबकि बदले में मैदान में उतरी जयपुर की टीम ने 38.2 ओवर में 227 रन बनाकर मैच सात विकेट के नुकान पर मैच अपने नाम कर लिया. जयपुर की आरे से आदित्य गढ़वाल ने नॉटआउट 71, धनराज यादव ने 65 व दिव्य गजराज ने 55 रनों की पारी खेली. इनकम टैक्स के लिए फैजान, योगेश व मानिक ने एक-एक विकेट चटकाए.

सीएजी दिल्ली ने दिया 370 रनों का टारगेट

रेंजर्स ग्राउंड में खेले गए दूसरे मैच में सीएजी दिल्ली और एलडीए लखनऊ के बीच खेला गया. जिसमें लखनऊ ने टॉस जीतकर सीएजी दिल्ली को पहले खेलने का न्यौता दिया. सीएजी दिल्ली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44.2 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 370 रनों का लक्ष्य दिया. करन कालिया ने 93, अंकित कौशिक 65, अक्षय वाडकर 64 व अभिषेक रमन ने 63 रन की पारी खेली. लखनऊ के लिए सुनील कुमार ने 6 व भारत ने 2 विकेट लिए. 370 रनों का पीछा करने के लिए उतरी एलडीए लखनऊ के शिवम 118 व फैज 62 ने टीम को मजबूत शुरुआत की. लेकिन इसके दूसरे बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक पाए. 38.1 ओवर में पूरी टीम 261 रनों पर ही ढेर हो गई और टीम को 109 रन से हार का सामना करना पड़ा. सीएजी दिल्ली के लिए करन कालिया ने 4, रजनीश गुरबानी ने 3 व गौरव गंभीर ने 2 विकेट हासिल किए.

Posted By: Ravi Pal