त्योहार के कारण घरेलू बाजार में सोने की डिमांड बढ़ने से इस सप्ताह पीली धातु की कीमतों में उछाल देखने को मिला है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। सप्ताह के अंत में सोने के भाव 650 रुपये चढ़कर 30,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। सप्ताह की शुरुआत में 18 अगस्त को सोने की कीमत 30,250 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। सोने की कीमतों में यह बढ़ोतरी त्योहार के कारण घरेलू बाजार में डिमांड बढ़ने से हुई है। इस दौरान वैश्विक बाजारों में भी सकारात्मक रुख रहा जिससे सराफा बाजार में उछाल देखने को मिला। न्यूयाॅर्क के अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताह के अंत में सोना 1,205.30 डाॅलर प्रति आउंस के भाव पर बंद हुआ। आठ ग्राम गिन्नी के भाव भी 100 रुपये उछल कर 24,500 रुपये पहुंच गए।औद्योगिक मांग ने बढ़ाई चांदी की चमक
सप्ताह के मध्य औद्योगिक और सिक्का निर्माताओं की मांग के कारण चांदी के भाव में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। सप्ताह के अंत में चांदी के भाव 38,250 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए। एक सप्ताह पहले इसके भाव 250 रुपये नीचे 38,000 रुपये प्रति किलो था। न्यूयाॅर्क के अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का कारोबार 14.77 डाॅलर प्रति आउंस की कीमत पर हो रहा था। कारोबारियों का कहना था कि सराफा अब भी निवेशकों के लिए बतौर सुरक्षित निवेश पहली पसंद बनी हुई है। चांदी के सिक्कों की कीमत अब भी 72,000 प्रति सैकड़ा खरीद और 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा बिक्री की दर पर स्थिर बनी हुई है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh