-त्योहार के दिन भीड़ से बचने के लिए लोग कर रहे एडवांस बुकिंग

-मार्केट कस्टमर्स के वेलकम के लिए सजकर तैयार, देर रात तक शॉपिंग

BAREILLY :

दिवाली फेस्टिवल में धनतेरस को एक ही दिन बचा है। त्योहार की चमक से शहर का बाजार भी गुलजार हो चुका है। ज्वैलरी मार्केट कस्टमर्स का वेलकम करने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है। मार्केट में तरह-तरह की डिजायनर, स्टाइलिश ज्वैलरी देखने को मिल रही है। कस्टमर्स लाइट वेट ज्वैलरी की अधिक डिमांड कर रहे हैं। ज्वैलरी शॉप्स में कस्टमर्स के लिए तरह-तरह ऑफर्स दिए जा रहे हैं। शहर की मेन ज्वैलरी मार्केट में नवरात्रि के बाद ही रौनक दिखाई देने लगी थी जो अब धनतेरस और दिवाली पर और अधिक बढ़ गई है।

हर परचेज पर ऑफर

पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष कस्टमर्स ने भीड़भाड़ से बचने के लिए ज्वैलरी की एडवांस बुकिंग करा दी है। सोने और चांदी की खरीदारी पर शॉप और शोरूम ओनर तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं। शॉप ओनर बताते हैं कि लाइट वेट गोल्ड और सिल्वर ज्वैलरी के साथ यूथ में लाइट डायमंड की भी डिमांड आ रही है। ज्वैलरी की खरीदारी पर कस्टमर्स को मेकिंग चार्जेज में 25-30 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ फ्लैट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। जिसका कस्टमर्स जमकर लाभ ले रहे हैं।

ज्वैलरी खरीदे पर रखें ध्यान

-जिस दिन ज्वैलरी खरीद रहे हैं उस दिन के रेट क्या हैं। ज्वैलरी मेकिंग चार्ज क्या है और जीएसटी कितने रुपए लग रहा है।

-ज्वैलरी की शुद्धता को परखें, ज्वैलरी अगर हॉलमार्क का साइन व जितने कैरेट की है जरूर चेक करें।

-ज्वैलरी की खरीदारी सर्टिफाइड शॉप या शोरूम से ही करें। जिससे ज्वैलरी वापस करने में प्रॉब्लम न हो।

-जो भी ज्वैलरी खरीदें उसकी रसीद जरूर लें, तो चेक करें कि ज्वैलरी कितने कैरेट की है, कितने रुपए विद जीएसटी और मेकिंग चार्ज के लिया गया है।

शॉपिंग पर ऑफर

-सेलेक्टेड बैंकों के क्रेडिट या डेबिट कार्ड और ई-वॉलेट से ज्वैलरी खरीदने पर कैशबैक और डिस्काउंट।

-ब्रान्डेड व गैर ब्रान्डेड शोरूम से खरीद पर मेकिंग चार्ज में 25-30 प्रतिशत तक छूट।

-ज्वैलरी की हर खरीद पर एक एश्योर्ड गिफ्ट क्वाइन मुफ्त

डायमंड ज्वैलरी

-डायमंड ज्वैलरी की खरीद पर फ्लैट 10 से 15 प्रतिशत तक की छूट

-सॉलिटियर डायमंड की खरीद पर गोल्ड क्वाइन फ्री

-पचास हजार की ज्वैलरी पर कैशबैक

====================

शॉप ओनर की बात

कस्टमर्स इस बार लाइट वेट ज्वैलरी अधिक पसंद कर रहे हैं। इसके साथ चांदी में सिक्के और सोने में रिंग चेन आदि की डिमांड ज्यादा है। मेकिंग चार्ज पर अलग-अलग तरह के ऑफर भी अवेलेबल हैं।

संजीव आैतार अग्रवाल

=========

कस्टमर्स ने भीड़भाड़ से बचने के लिए ज्वैलरी की एडवांस में बुकिंग करा रखी है। वह धनतेरस को सिर्फ ज्वैलरी लेने के लिए ही आएंगे। मेकिंग चार्ज में 30 प्रतिशत तक छूट भी दी जा रही है।

आकाश तिवारी, तनिष्क ज्वैलर ओनर

=============

लाइट वेट ज्वैलरी के साथ इस बार मार्केट में 5 सौ रुपए तक के चांदी के सिक्के अवेलेबल हैं। त्योहार और उर्स एक साथ होने से मार्केट पर कुछ इफेक्ट पड़ेगा।

संदीप अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल शोरूम ओनर

=========

फेस्टिव सीजन में कस्टमर्स के लिए काफी ऑफर्स चल रहे हैं। ज्वैलरी पर मेकिंग चार्ज में छूट और फ्लैट ऑफर भी दिए जा रहे हैं। कम कीमत की ज्वैलरी पर भी कस्टमर्स को अधिक लाभ मिल रहा है।

संदीप अग्रवाल, अध्यक्ष बरेली महानगर सर्राफ एसोसिएशन

Posted By: Inextlive