- ट्रेनों में सोना तस्करी पर डीआरआई की धरपकड़ के बाद प्लेन से सोने की तस्करी बढ़ी

kanpur@inext.co.in

KANPUR:गोल्ड स्मगलर्स के खिलाफ रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने शिकंजा कसा तो उन्होंने स्मगलिंग का रूट ही बदल दिया. बैंकाक और नेपाल के रास्ते सोने की तस्करी जहां पहले ट्रेन के जरिए होती थी. अब प्लेन के जरिए होने लगी. इसका खुलासा बीते एक महीने में एयरपोर्ट पर पकड़े तस्करों में पूछताछ से हुआ. कस्टम्स और रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीमों ने बीते साल कानपुर आ रही कई ट्रेनों में लगातार छापा मार करोड़ों रुपए कीमत का कई किलो सोना बरामद किया था,लेकिन कानपुर से फ्लाइट की सुविधा शुरू होने के बाद स्मगलर्स ने भी इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया.

जमीन की जगह आसमान

कानपुर में सोना तस्करी का रूट अभी भी नहीं बदला है. अभी भी सिटी में आने वाला गैर कानूनी सोना नेपाल और बैंकाक की तरफ से ही सबसे ज्यादा आता है,लेकिन सख्ती के बाद से स्मगलर्स ने सिर्फ इसे जमीन के रास्ते न लाकर आसमान यानी प्लेन के जरिए लाने का फैसला किया है. बंगाल की तरफ से आने वाली ट्रेनों में बुकिंग करा बेहद गुपचुप तरीके से सोना शहर में पहुंचा दिया जाता था. कस्टम्स अधिकारियों की पकड़े गए स्मगलर्स से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि सोने की खेप अब एयरपोर्ट के रास्ते ही सिटी में पहुंच रही है.

---------------

पहले भी पकड़े गए तस्कर-

- मार्च में कानपुर एयरपोर्ट से सोने के साथ कस्टम्स विभाग की टीम ने युवक को दबोचा

- मई बनारस एयरपोर्ट पर सोने की खेप के साथ कानपुर का एक युवक गिरफ्तार

Posted By: Manoj Khare