-संगम तट पर समर्थकों के साथ घूमने पर पुलिस ने गोल्डन बाबा को हिरासत में लिया

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: जूना अखाड़े द्वारा निष्कासित गोल्डन बाबा को शुक्रवार प्रयागराज में संगम तट पर भ्रमण करते हुए पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसपर गोल्डन बाबा ने गंगा स्नान के लिए हाईकोर्ट के आदेश को दिखाया। इसपर डीआईजी मेला केपी सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम से गोल्डन बाबा का सोना उतरवाकर संगम में स्नान कराया और थाना परेड कोतवाली ले आए। यहां करीब दो घंटे बाद बाबा को निजी मुचलके पर छोड़ा गया।

अखाड़े के निष्कासन के बाद लगा प्रतिबंध

चर्चित धर्मगुरू रमता पंच श्रीमंत गोल्डन पुरी बाबा को गत दिनों जूना अखाड़ा ने अखाड़े के नियम-कानून से इतर काम करने, अनुशासनहीनता, अनियमितताओं और अभद्रता पर आरोप में अखाड़े से निष्कासित कर दिया था। साथ ही कुंभ में प्रवेश पर रोक लगा दी थी। तब से ही गोल्डन बाबा कुंभ में नहीं हैं। शुक्रवार को यकायक समर्थकों के साथ गोल्डन बाबा कुंभ पहुंचे और भ्रमण करने लगे। समर्थक और अनुयायियों के जयकारों और नारों की आवाज पुलिस के कान में पड़ी तो वहीं डीआईजी मेला केपी सिंह के निर्देश पर गोल्डन बाबा को संगम के समीप से हिरासत में ले लिया गया। यहां गोल्डन बाबा ने हाईकोर्ट का आदेश दिखाया जिसमें हाईकोर्ट ने उन्हें सामान्य नागरिक की तरह स्नान की अनुमति दी थी।

Posted By: Inextlive