राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश और संस्कार भारती के राष्ट्रीय चित्रकार शिविर का उद्घाटन.


prayagraj@inext.co.inPRAYAGRAJ: संस्कार भारती और राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में कुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को चित्रकार शिविर प्रारंभ हुआ। संस्कार भारती पूर्वोत्तर के सेक्टर 7 समर्थित मंडप में शिविर का उदघाटन राज्य ललित कला अकादमी प्रदेश अध्यक्ष डॉ। राजेन्द्र पुंढीर ने कुंभ को चित्रकारों के लिए अदभुत अवसर बताया। उन्होंने कहा कि कुंभ, चित्रकारों को विविध मानव चेहरे ही नहीं, उसमें गुंथी संवेदनाओं की अनुभूति करने और उसे अपने रंगों में ढालने का अवसर देता है।

हिस्सा ले रहे 80 चित्रकार
इस अवसर पर संस्कार भारती के संस्थापक संरक्षक कला ऋषि पद्मश्री बाबा योगेन्द्र ने चित्रकारों को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति सुधीर नारायण थे। संस्कार भारती के अखिल भारतीय महामंत्री अमीर चन्द ने सभी का स्वागत किया। शिविर में जम्मू से आए देश के विख्यात चित्रकार डा। हर्षवर्धन, ललित कला अकादमी के पूर्व सचिव श्रीकृष्ण शेट्टी ( बंगलौर), पटना कालेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डा। श्याम शर्मा ( पटना), खैरागढ़ विश्वविद्यालय के प्रो। प्रणाम सिंह ( खैरागढ़) सहित 80 चित्रकार हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर चित्रकार प्रो। देवेन्द्र त्रिपाठी, संस्था की स्थानीय अध्यक्ष कल्पना सहाय सहित अनेक कलाप्रेमी उपस्थित रहे। समारोह के अंत में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ललित कला विभाग के प्रो। अभिनव गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन काशी विद्यापीठ वाराणसी से आए वरिष्ठ चित्रकार डा। सुनील विश्वकर्मा ने किया।

Posted By: Inextlive