RANCHI : सिटी में पिछले तीन दिनों से चल रहे ग्रीन सिटी गोल्फ इम्टा कप 2014 का समापन संडे को हो गया. तीन दिनों तक चलनेवाले इस गोल्फ टूर्नामंट में इंडिया के अलग अलग गोल्फ क्लब के प्लेयर्स शामिल हुए. दस जनवरी से ही सभी प्लेयर्स सिटी में जुट गए थे उन्होंने जमकर प्रैक्टिस भी की. 11 जनवरी को सभी लोगों के बीच मैच खेला गया. इस मौके पर 12 जनवरी को आर्मी कैंप बूटी मोड़ के गोल्फ कोर्स में बाहर से आए हुए सभी गोल्फर को सम्मानित भी किया गया.


लेडी गोल्फर का जलवा इस गोल्फ टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए देश के डिफरेंट गोल्फ क्लब्स के लोग आए थे। इसमें काफी संख्या में महिला गोल्फर भी शामिल थीं। बनारस, पटना, लखनऊ, चितरंजन, गुवाहाटी और दार्जिलिंग से भी महिलाएं आई थी। महिला गोल्फर रूपाली ने बताया कि कुछ अलग करने की चाहत ने उन्हें गोल्फ को खेलने के लिए मोटिवेट किया। अनिता निश्चल ने बताया कि वह भी पिछले तीन सालों से गोल्फ खेल रही हैं।

Posted By: Inextlive