GORAKHPUR : गोलघर मार्केट में जाम का काम तमाम करने में जीएमसी की लापरवाही पर एडमिनिस्ट्रेशन एक्शन ले रहा है. आवागमन में प्रॉब्लम बने ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए एसडीएम सदर अमित किशोर ने गोलघर का इंस्पेक्शन किया. उम्मीद है कि जल्द ही प्रशासन की कार्रवाई नजर आएगी.


तीन साल से ट्रैफिक सुधार रहा है जीएमसी गोलघर में आवागमन को ठीक करने लिए जीएमसी करीब तीन साल से प्रयास कर रहा है। इन तीन सालों के भीतर न तो पटरियां खाली हुईं। न ही पार्किंग का समुचित इंतजाम हो सका जिसका नतीजा जाम के रूप में नजर आ रहा है। पब्लिक रोजाना जाम से जूझती है। इस वजह से लोग गोलघर होकर जाने से कतराने लगे हैं। यहां से गुजरने में लोगों को पसीना छूट जाता है। डीएम को रोजाना मिल रही थी शिकायतें
गोलघर में जाम की शिकायत रोजाना डीएम तक पहुंच रही थी। इस दौरान लोगों ने बताया कि गोलघर में लगे ट्रांसफार्मर इस प्राब्लम के लिए ज्यादा जिम्मेदार हैं। यदि इनको हटाकर कहीं अन्य लगा दिया जाए तो जाम की प्रॉब्लम कुछ हद तक कम हो सकेगी। इस पर एक्शन लेते हुए डीएम ने एसडीएम मौके का इंस्पेक्शन करने का निर्देश दिया। जीएमसी के जेई एसबी अग्रहरी सहित अन्य कर्मचारियों को साथ लेकर प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे थे। डीएम के निर्देश पर ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने के लिए जगह देखने गए थे। ट्रांसफार्मर को हटाने से गोलघर की प्रॉब्लम को सॉल्व करने में मदद मिलेगी। अमित किशोर, एसडीएम सदर / ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

Posted By: Inextlive