-लखनऊ से कानपुर के बीच कोच से भयंकर आवाज आने से यात्री दहशत में रहे, कानपुर सेंट्रल पर किया हंगामा

KANPUR: रेलवे कर्मचारियों की जबरदस्त लापरवाही का एक और नमूना लखनऊ से दिल्ली जा रही गोमती एक्सप्रेस में देखने को मिला। रेलवे कर्मचारियों ने रेल यात्रियों की जान दांव पर लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। गोमती एक्सप्रेस का एक पहिया जाम था और इसी कंडीशन में सुबह 6 बजे ट्रेन को लखनऊ से वाया कानपुर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। रास्ते में जनरल कोच से भयंकर आवाज आने लगी तो यात्री दहशत में आ गए। करीब पौने दो घंटे बाद गोमती एक्सप्रेस कानपुर पहुंची तो यात्रियों ने हंगामा करते हुए जमकर बवाल किया। जब चेकिंग कराई गई तो एक पहिया जाम निकला। जिसे ठीक कराया गया तब कहीं जाकर ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना की जा सकी। सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन 90 मिनट खड़ी रही।

गोमती साढ़े नौ बजे दिल्ली गई

सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर ट्रेन शेड्यूल टाइम से करीब 15 मिनट लेट पहुंची। जब यात्रियों ने हंगामा किया तो इंजीनियर्स की टीम ने पीछे की ओर लगे जनरल कोच की जांच की तो एक पहिया जाम मिला। ट्रैक पर पहिया घिसटने की वजह से काफी गर्म हो गया था। टेक्निकल स्टाफ ने काफी मशक्कत के बाद पहिए की खराबी ठीक की। इस दौरान यात्री कई बार हंगामा करते रहे। रेलवे ऑफिसर ने बताया कि पहिया को ठीक करने के बाद गोमती एक्सप्रेस को करीब साढ़े नौ बजे दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। सेन्ट्रल स्टेशन डायरेक्टर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि गोमती एक्सप्रेस का एक पहिया जाम था जिसे टेक्निकल स्टाफ ने ठीक कर दिया। इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

------

Posted By: Inextlive