- रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार से भारत भीम स्व। जनार्दन सिंह मेमोरियल सीनियर स्टेट रेसलिंग कॉम्प्टीशन का आगाज

- मेल में चार वेट कैटेगरी, तो फीमेल में 10 अगल-अलग वेट कैटेगरी में हुए मुकाबले

GORAKHPUR: रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार से भारत भीम स्व। जनार्दन सिंह स्मृति सीनियर स्टेट मेल एंड फीमेल रेसलिंग चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। इसमें पहले दिन मेल कैटेगरी में बागपत के पहलवानों ने राज किया, तो वहीं ग‌र्ल्स कैटेगरी में गोंडा की दंगल ग‌र्ल्स छाई रहीं। यहां की पहलवानों ने तीन गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल के साथ टॉप पोजीशन हासिल की। वहीं मेल की चार वेट कैटेगरी में हुए मुबालों में बागपत के पहलवानों ने चार में से तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए। फीमेल की 10 वेट कैटेगरी के फाइनल मुकाबले हुए। इसमें करीब 180 महिला पहलवानों ने पदकों के लिए जोर-आजमाइश की।

हाथ मिलवाकर की शुरुआत

सीनियर कैटेगरी के पहलवानों के लिए स्टेट लेवल पर ऑर्गनाइज इस कॉम्प्टीशन की शुरुआत शुक्रवार को हुई। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे दुनिया के नंबर एक रेसलर बजरंग पुनिया, इंडियन रेसलिंग टीम के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, मेयर सीताराम जायसवाल, इंटरनेशनल रेसलर नरसिंह यादव और स्पो‌र्ट्स डायरेक्टर आरपी सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कॉम्प्टीशन का शुभारंभ किया। गेस्ट ने स्व। जनार्दन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया।

कमिश्नर ने किया सम्मानित

सुबह में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महिला पहलवानों को मेडल पहनाया। शाम को चीफ गेस्ट के तौर पर कमिश्नर अमित गुप्ता ने विनर्स को सम्मानित किया। इससे पूर्व ब्रजभूषण सिंह ने छात्रसंघ भवन स्थित स्व। रवींद्र सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। संचालन सुरेश उपाध्याय व चंद्रमौलि पांडेय ने किया। इस मौके पर दिनेश सिंह, चंद्रविजय सिंह, ई। श्रवण सिंह, मायाशंकर शुक्ल, धीरज सिंह हरीश, मनीष सिंह, जनार्दन यादव, आदित्य प्रताप सिंह आगू, राजा सिंह, सावन सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह रहा रिजल्ट -

फीमेल कैटेगरी -

वेट कैटेगरी गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज

50 किलोग्राम इंदू चौधरी संगीता चौधरी रूबी व शामली

53 किलोग्राम दीक्षा तोमर अर्चना सोम श्वेता सिंह, ज्योति यादव

55 किलोग्राम आरजू तोमर साक्षी खुशबू यादव व नीलम सोलंकी

57 किलोग्राम इंदू तोमर बबिता रानी जगरोमनी व कविता

59 किलोग्राम भारती बघेल सीमा बेबी सिंह व पूजा कुमारी

62 किलोग्राम पूजा तोमर डॉली दीक्षित अनुराधा तोमर व सलोनी

65 किलोग्राम शिल्पी अंजू चौधरी अंजलि व जैसमीन सोम

68 किलोग्राम रजनी रूबी यादव सुरभि सिंह व उपासना

72 किलोग्राम नीलम तोमर मेघना तोमर अंजुम व वाराणसी

76 किलोग्राम नीतू सिंह सोनिया याचिका शर्मा व सुभांगी

मेल कैटेगरी - ग्रीको रोमन

वेट कैटेगरी गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज

63 किलोग्राम हिमांशु यादव गौरव दुहून जितेंद्र यादव व दीपक कुमार

87 किलोग्राम सुधीर सुमित मावी कुलदीप व अरविंद कुमार

फ्री स्टाइल -

वेट कैटेगरी गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज

61 किलोग्राम विनश कुमार जनार्दन धर्मराज व राहुल सिंह

97 किलोग्राम कपिल चौधरी महेश यादव हरेंद्र बंसल व सतवीर बेनिवाल

Posted By: Inextlive