VARANASI: रुद्रा ग्रुप के सीएमडी अनूप अग्रवाल ने बजट को इन्फ्रास्ट्रक्चर और रियल स्टेट सेक्टर के लिए शानदार बताया है। उनका कहना है कि बजट में कुछ प्रस्तावों से लम्बी अवधि में अच्छा काम करने की उम्मीद है। सौ नए स्मार्ट सिटी की स्थापना का प्रस्ताव बड़े शहरों के साथ अर्बन एरिया में है। आर्थिक रूप से कमजोर और अल्प आय वर्ग के लोगों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चार हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। आठ हजार किलोमीटर सड़क बनने पर उनके किनारे आवासीय सुविधा के विकास की संभावना है। हाउसिंग लोन पर ब्याज की छूट, टायर वन और टायर टू शहरों में एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव रियल स्टेट सेक्टर के लिए फायदेमंद है। पूर्वाचल सहित अन्य क्षेत्रों में एम्स का खुलना, लखनऊ और अहमदाबाद में मेट्रो पर सौ करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव विकास की नयी क्रांति लाएगा।

Posted By: Inextlive