-रेलवे ने विदेशी सैलानियों को प्रमोट करने को बनाया खास प्लान

-सभी क्लास में कंफर्म टिकट की 365 दिन पहले बुकिंग की दी सुविधा, हर ट्रेन में बर्थ रहेगी रिजर्व

raghvendra.mishra@inext.co.in

VARANASI

बनारस घूमने आने की सोच रहे विदेशी मेहमानों को रेलवे ने डबल सौगात दी है. अब सैलानी न केवल एक साल पहले ही रेल टिकट बुक करा सकेंगे बल्कि उनके लिए ट्रेन में सीट भी रिजर्व रहेगी. जी हां नई व्यवस्था के तहत रेलवे बोर्ड ने इससे जुड़ा दिशा निर्देश आईआरसीटीसी को जारी कर दिया है. खास बात यह कि अब सभी क्लास में टूरिस्ट अपने टिकट का रिजर्वेशन करा सकेंगे. इससे दुनियाभर से यहां आने वाले टूरिस्ट्स की संख्या में भी इजाफा होगा. खासकर इंडिया टूर पर आने वाले ज्यादातर विदेशी बनारस जरुर आते हैं. इस नई सुविधा से यहां भी उनका फ्लो और बढ़ेगा.

बढ़ेगा टूरिस्ट्स फ्लो

रेलवे दुनिया के विभिन्न देशों के टूरिस्ट को सुविधाजनक यात्रा मुहैया कराने जा रहा है. अब विदेशी सैलानी किसी भी ट्रेन के किसी भी क्लास में 365 दिन पहले एडवांस ऑनलाइन कंफर्म टिकट बुक करा सकेंगे. पर्यटकों को अतिरिक्त सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे बोर्ड ने सभी क्लास में अलग से बर्थ भी रिजर्व कर दिया है. यह सुविधा अभी तक सिर्फ एसी फ‌र्स्ट, सेकंड और एग्जिक्यूटिव क्लास में ही मिल रही थी. नई व्यवस्था के तहत टूरिस्ट के लिए स्लीपर क्लास के प्रत्येक कोच में चार, थर्ड एसी में चार, चेयर कार में छह और टू एस में पांच बर्थ रिजर्व की गई हैं.

ऑनलाइन टिकट करा सकेंगे बुक

दरअसल एसी थर्ड और स्लीपर क्लास में अतिरिक्त सुविधा नहीं मिलने के चलते टूरिस्ट्स को भारतीय पैसेंजर्स की तरह 120 दिन पहले से टिकटों की बुकिंग करनी पड़ती है. इन क्लासेस में उन्हें अलग से आरक्षित बर्थ भी नहीं मिल पाती थी. ऐसे में टूरिस्ट्स को परेशानी होती थी. वे चाहकर भी कई ट्रेंस में जर्नी नहीं कर पाते थे. इसको देखते हुए रेलवे बोर्ड ने सभी जोन और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. बता दें कि आमतौर पर भारत भ्रमण पर आने वाले विदेशी पर्यटक एक साल पहले से ही प्लान तैयार कर लेते हैं. अब वे अपने देश से भारत के लिए रवाना होने से पहले ऑनलाइन रेल टिकट बुक करा सकेंगे.

वर्जन-----

रेलवे की इस सुविधा से टूरिस्ट्स फ्लो में और इजाफा होगा. कम से कम बनारस आने का प्लान बना रहे टूरिस्ट को रेल टिकट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. वह अपने प्लान के साथ ही रेल टिकट भी घर बैठे ही बुक करा लेंगे.

मनोज तिवारी, टूर ऑपरेटर

दुनियाभर से बनारस आने वाले टूरिस्ट्स इंडियन ट्रेन में जर्नी करना चाहते हैं. उनके लिए यह सुविधा मील का पत्थर साबित होगी. खास बात यह कि उनको सभी क्लास में जर्नी करने की सुविधा मिलेगी. वह भी कंफर्म टिकट के साथ.

शाहिद खान, टूर ऑपरेटर

हर क्लास में रिजर्व बर्थ

4

सीट स्लीपर क्लास के प्रत्येक कोच में

4

सीट थर्ड एसी कोच में,

6

सीट चेयरकार कोच में

5

सीट टू एस कोच में रिजर्व

कब-कब कितने बनारस आए डोमेस्टिक व फॉरेनर्स

-जनवरी 2019

इंडियन

345402

फॉरेनर्स

40462

टोटल

385864

-जनवरी 2018

इंडियन

239068

फॉरेनर्स

34125

टोटल

273193

-फरवरी 2018

इंडियन

363898

फॉरेनर्स

39537

टोटल

403435

-जनवरी 2017

इंडियन

312547

फॉरेनर्स

32246

टोटल

344793

-फरवरी 2017

इंडियन

514231

फॉरेनर्स

39154

टोटल

553385

-जनवरी 2016

इंडियन

297666

फॉरेनर्स

31851

टोटल

329517

-फरवरी 2016

इंडियन

482887

फॉरेनर्स

38435

टोटल

491552

-जनवरी 2015

इंडियन

287768

फॉरेनर्स

35347

टोटल

323115

-फरवरी 2015

इंडियन

438050

फॉरेनर्स

40971

टोटल

479021

-जनवरी 2014

इंडियन

432595

फॉरेनर्स

30960

टोटल

463555

-फरवरी 2014

इंडियन

222143

फॉरेनर्स

32273

टोटल

254416

Posted By: Vivek Srivastava